10 जून को बीजेपी की बड़ी बैठक, सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री होंगे शामिल | The big meeting of the BJP on June 10, state president of all states and the organization will be the chief minister

10 जून को बीजेपी की बड़ी बैठक, सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री होंगे शामिल

10 जून को बीजेपी की बड़ी बैठक, सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री होंगे शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : June 8, 2019/3:08 am IST

दिल्ली। लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी की 10 जून को बड़ी बैठक है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ये बैठक लेंगे। इस बैठक में सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री शामिल होंगे, इस दौरान बीजेपी के संगठन चुनाव को लेकर चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस कोर ग्रुप की अहम बैठक आज, नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर होगा मंथन

इस बैठक को लेकर ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इसमें आगामी विधानसभा चुनावों पर चर्चा हो सकती हैं। खासकर ऐसे राज्य जहां अगले एक-दो साल के भीतर में विधानसभा चुनाव है। इसके साथ ही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कुछ राज्यों के संगठन मंत्रियों से अलग से चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ें: दो दिन की विदेश यात्रा पर निकले पीएम मोदी, आज कोच्चि में पूजा-अर्चना के बाद 

बता दें कि 6 जुलाई से बीजेपी में सदस्यता अभियान के साथ संगठनात्मक चुनावों की कवायद शुरू होगी। जिसको लेकर बीजेपी अब तैयारियां शुरु कर दी है। वहीं 2019 में जिन राज्यों में चुनाव होना उसको लेकर रणनीति तय की जाएगी।