राजधानी में कचरे के ढे़र में मिला नवजात बच्चे का शव, लोगों ने कहा जानवर उठाकर लाया | The body of a newborn baby found in a pile of garbage in the capital, people said, took the animal and brought it

राजधानी में कचरे के ढे़र में मिला नवजात बच्चे का शव, लोगों ने कहा जानवर उठाकर लाया

राजधानी में कचरे के ढे़र में मिला नवजात बच्चे का शव, लोगों ने कहा जानवर उठाकर लाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : August 15, 2020/2:55 pm IST

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक कचरे के ढ़ेर में नवजात का शव मिलने से मोवा क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामला पंडरी थाना क्षेत्र के मोवा ओवरब्रिज के पास का है। कचरे के ढे़र में बच्चे के शव को देखकर लोगों ने इसकी सूचना पंडरी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों का बयान लिया है।

ये भी पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे रायपुर, रविवार को महाकौशल और छत्तीसगढ़ प्रान्त की लेंगे बैठक

लोगों अनुसार बच्चे को कोई जानवर लेकर आया है। फिलहाल पुलिस ने मिले बच्चे के शव का पंचनामा बनवाकर मेकाहारा में शिफ्ट कर दिया है। कल बच्चे का पोस्टमार्टम करवा इसका अंतिम संस्कार करवाएगी।

ये भी पढ़ें: सुकमा में 8 लाख के इनामी सहित 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, एर्राबोर …

पुलिस प्राथमिक जांच के आधार पर बच्चे के उम्र लगभग 15 दिन का बता रही है। पुलिस का यह भी कहना है पिछले 10-15 दिनों में किसी नवजात के गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें: सीएम बघेल ने ‘गढ़ कलेवा’ पुस्तिका का किया विमोचन, छत्तीसगढ़ के व्यंज…