खुलेआम हो रहा देह व्यापार का संचालन, पैसों ने बंद कर रखा है पुलिस का मुंह! वायरल हुआ स्पा सेंटर के मालिक और DSP का ऑडियो | The body trade is going on openly, the money has stopped the mouth of the police! Audio of Spa Center owner and DSP went viral

खुलेआम हो रहा देह व्यापार का संचालन, पैसों ने बंद कर रखा है पुलिस का मुंह! वायरल हुआ स्पा सेंटर के मालिक और DSP का ऑडियो

खुलेआम हो रहा देह व्यापार का संचालन, पैसों ने बंद कर रखा है पुलिस का मुंह! वायरल हुआ स्पा सेंटर के मालिक और DSP का ऑडियो

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : January 14, 2021/2:08 pm IST

भोपालः राजधानी भोपाल के कई ईलाकों में देह व्यापार का घिनौना कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। स्पा सेंटर, लॉज, होटल की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। वहीं, स्पा सेंटर में रेड के बाद आज एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें स्पा सेंटर संचालक पैसे के लेन देन को लेकर बात कर रहा है। बताया जा रहा है कि संचालक क्राइम ब्रांच के डीएसपी से पैसे के लेन देन को लेकर बात कर रहा है। बता दें कि हमारा चैनल IBC24 इस वायरल ऑडियों की पुष्टि नहीं करता है।

Read More: सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है आज प्रति 10 ग्राम Gold का भाव

मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर क्राइम ब्रांच के डीएसपी दिनेश सिंह चौहान और स्पा सेंटर के मालिक का ऑडियो वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में पैसे के लेन-देन को लेकर बात हो रही है। राजधानी भोपाल में कई स्पा सेंटर पर देह व्यापार का कारोबार जारी है, लेकिन पैसों ने किया पुलिस का मुंह बंद कर रखा है। पहले पुलिस ने स्पा सेंटर में रेड मारी फिर पैसे की लेनदेन को लेकर बात हुई है।

Read More: सीएम ने एनएचएम भवन का लोकार्पण किया, वैक्सीन को बताया संजीवनी बूटी, डॉक्टरों के खाली पदों को लेकर जताई चिंता

बता दें कि कुछ हफ्ते पहले ही पुलिस ने दबिश देकर लंदन स्पा सेंटर में देह व्यापार का खुलासा किया था। इस दौरान पुलिस की टीम ने युवक-युवतियों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया था। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद देह व्यापार संचालक और क्राइम ब्रांच डीएसपी दिनेश सिंह चौहान के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर बात हुई है।

Read More: होटल जोन बाय द पार्क को सील करने पहुंची नगर निगम की टीम, बकाया है 13 लाख रुपए से अधिक टैक्स