केबिनेट मंत्री ने कहा, बीजेपी के कई विधायक मुख्यमंत्री के सम्पर्क में, सीएम जिस दिन हरी झंडी देंगे वे सभी कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे | The cabinet minister said, many BJP MLAs are in contact with the Chief Minister, the day the CM gives the green signal

केबिनेट मंत्री ने कहा, बीजेपी के कई विधायक मुख्यमंत्री के सम्पर्क में, सीएम जिस दिन हरी झंडी देंगे वे सभी कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे

केबिनेट मंत्री ने कहा, बीजेपी के कई विधायक मुख्यमंत्री के सम्पर्क में, सीएम जिस दिन हरी झंडी देंगे वे सभी कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : November 12, 2019/2:31 pm IST

भिण्ड। प्रदेश के केबिनेट मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के कई विधायक मुख्यमंत्री कमलनाथ के सम्पर्क में है। उनसे बातचीत चल रही है, मुख्यमंत्री जैसे ही हरी झंडी दिखाएंगे, सभी विधायक भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें —इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के सुरक्षा गार्ड को उतारा मौत के घाट, गला दबाकर की हत्या

बता दें कि लहार के दबोह में एक कार्यक्रम से पहले स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा में मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जो बात कहते हैं वही करते हैं। उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नही है। जिस दिन वे चाहेंगे भाजपा के कई विधायक पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें — रेलवे के अंडरब्रिज निर्माण में बड़ा भ्रष्टाचार, दीवारों में दरार से जमा हो रहा नाले का गंदा पानी

उन्होने कहा कि जिस दिन से प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनी है और प्रदेश में जिस तरह से विकास के कार्य हो रहे हैं उससे भाजपा के विधायक भी मुख्यमंत्री के मुरीद हो गए हैं। कई भाजपा विधायकों की मुख्यमंत्री कमलनाथ से बात चल रही है। वे कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं। जिस दिन मुख्यमंत्री कमलनाथ हरि झंडी दिखाएंगे उसी दिन भाजपा के कई विधायक कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें — व्हाट्सअप हैकिंग का मामला, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा यह निजता का हनन है जांच और कार्रवाई जरूरी

वहीं डॉ गोविंद सिंह के इस बयान से भाजपा में बेचैनी बढ़ गई है। वहीं राजनीतिक पंडितों का कहना है कि इस तरह के बयान देकर कांग्रेस खुद को आक्रामक रखना चाहती है। जिससे विपक्ष स्वयं को संभालने में ही उलझा रहे।

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/Ndbt08P4FoM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers