राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने कहा, अयोध्या मामले में रिव्यू दाखिल करना मुस्लिम समुदाय के हित में नही | The chairman of the National Minorities Commission said, filing a review in Ayodhya case is not in the interest of the Muslim community

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने कहा, अयोध्या मामले में रिव्यू दाखिल करना मुस्लिम समुदाय के हित में नही

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने कहा, अयोध्या मामले में रिव्यू दाखिल करना मुस्लिम समुदाय के हित में नही

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : November 24, 2019/10:47 am IST

अयोध्या। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गयूरुल हसन रिजवी का कहना है कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटिशन नहीं दाखिल करनी चाहिए, ऐसा कदम उठाना मुस्लिम समुदाय के हित में नहीं होगा। इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम समुदाय से मंदिर निर्माण में हिंदुओं की मदद करने की अपील की है। आयोग के अध्यक्ष ने एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी को भी निशाने पर लिया।

यह भी पढ़ें —होमगार्ड्स को मिलेगा पुलिस कांस्टेबल के समान न्यूनतम वेतन, सैलरी में होगा बढ़…

उन्होने आगे कहा, ‘अयोध्या फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर करना मुस्लिमों के हित में नहीं है, इससे हिंदू-मुस्लिम एकता को नुकसान पहुंचेगा। फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटिशन दाखिल करने से हिंदू समाज के बीच यह संदेश जाएगा कि राम मंदिर निर्माण के रास्ते में मुस्लिम समाज अवरोध खड़ा कर रहा है। मुस्लिम समुदाय से पांच एकड़ जमीन स्वीकार करने की अपील करते हुए रिजवी ने कहा कि ऐसा करके वे न्यायपालिका का सम्मान करेंगे।

यह भी पढ़ें — सुप्रीम कोर्ट में बहस के बाद महाराष्ट्र मामले की सुनवाई टली, कल फिर…

इसके साथ ही आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि देश का आम मुस्लिम रिव्यू के पक्ष में नहीं है, क्योंकि वह नहीं चाहता कि जो मामले सुलझ गए हैं उन्हें फिर उठाया जाए और समुदाय ऐसी चीजों में फंसे। हैदराबाद सांसद ओवैसी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘ओवैसी मुस्लिमों का इस्तेमाल करते हुए राजनीति करना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि मुस्लिम इन्हीं सब मुद्दों में उलझे रहें और उन्हें वोट मिलता रहे।’

यह भी पढ़ें — संजय राउत का दावा 165 विधायक उनके साथ, झूठे दस्तावेज दिखाकर सरकार ग…