वर्चस्व कायम करने के लिए लाइसेंसी बंदूकें बनी आतंक का पर्याय | The choice of terror made for the possession of terror

वर्चस्व कायम करने के लिए लाइसेंसी बंदूकें बनी आतंक का पर्याय

वर्चस्व कायम करने के लिए लाइसेंसी बंदूकें बनी आतंक का पर्याय

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : June 6, 2017/2:56 pm IST

 

बस्तर में बंदूकों का शौक लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है….यहां केवल नक्सलियों की बंदूकें ही नहीं बल्कि शहरों में लाइसेंसी बंदूकें भी आतंक का पर्याय बनती जा रहीं है….नगरनार में हुई खूनी टकराव की घटना इसकी एक जीती जागती तस्वीर है..कि किस तरह से बंदूक के दम पर लोग अपना वर्चस्व कायम करने की कोशिश कर रहे हैं..आंकड़ों की बात करें तो बस्तर की सबसे बड़ी शहरी आबादी जगदलपुर के दो थानों में ही वास्तविक अनुपात से काफी ज्यादा बंदूकें हैं, मसलन बस्तर जिले की करीब 8 लाख की आबादी पर करीब ढाई गुना अधिक बंदूक लोगों को बांटी गई है, बोधघाट थाने में ही 16 लाईसेंसी बंदूकें होनी चाहिए पर उसकी जगह 107 लाईसेंसी बंदूकें हैं, उसी तरह कोतवाली थाना क्षेत्र में होनी चाहिए 37 लाईसेंसी बंदूकें जिसकी जगह 237 बंदूकें हैं। पुलिस विभाग इन आंकड़ों पर गौर करते हुए आगे लाइसेंस के नवीनीकरण पर इस अनुपात को दुरूस्त करने की बात कह रहा है।

 

 
Flowers