शहर में 10 से 15 दिनों तक लगाया जा सकता है लॉक डाउन, कलेक्टर ने दिया ये बयान | The city can be locked down for 10 to 15 days, the collector gave this statement

शहर में 10 से 15 दिनों तक लगाया जा सकता है लॉक डाउन, कलेक्टर ने दिया ये बयान

शहर में 10 से 15 दिनों तक लगाया जा सकता है लॉक डाउन, कलेक्टर ने दिया ये बयान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : July 15, 2020/3:19 pm IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में फिर से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस पर लगाम लगाने जिला प्रशासन फिर से 10 से 15 दिनों का लॉक डाउन लागू किया जा सकता है। इसे लेकर कलेक्टर ने बड़ा बयान दिया है।

Read More News:जब शराब दुकान को खोले जाने की अनुमति है तो गणेश पंडाल पर रोक क्यों, संस्कृति बचाओ मंच ने की पाबंदी हटाने की मांग

इसे लेकर कलेक्टर भरत यादव ने कहा है कि शनिवार-रविवार के अलावा लंबे लॉक डाउन पर विचार हो रहा है। आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लॉकडाउन पर फैसला लिया जा सकता है। इसे लेकर जल्द ही आपदा प्रबंधन ​समिति की बैठक बुलाई है।

Read More News: कोरोना संक्रमित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के संपर्क में आए 80 बच्चे, 24 घंटों के बाद भी नहीं कराया गया टेस्ट

उल्लेखनीय है जबलपुर में पिछले कुछ दिनों से तेजी से कोरोना संक्रमण के मरीज मिले रहे हैं। जिसे लेकर जिला प्रशासन की चिंता फिर से बढ़ गई है। आज भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें जीआरपी के 3 कॉन्स्टेबल सहित 4 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पूर्व में संक्रमित मिले जीआरपी इंस्पेक्टर के संपर्क में आए तीनों कॉन्स्टेबल थे। जिसके बाद अब जबलपुर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 655 हो गई है। वहीं आज अब तक कोरोना के 14 नए मरीज मिले हैं।

Read More News:प्रदेश की राजधानी सहित इस शहर में 100 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दिन में मंडी बंद रखने के निर्देशों की उड़ी धज्जियां