रिश्वत मांगने वाला बाबू निलंबित, वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई | The Collector did the suspension of Babu, a video calling for bribe was viral

रिश्वत मांगने वाला बाबू निलंबित, वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई

रिश्वत मांगने वाला बाबू निलंबित, वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : January 5, 2019/4:59 am IST

बलरापुर। बलरामपुर जिले के सोशल मीडिया में एक बाबू के जमीन के नकल निकलवाने के नाम पर पैसे मांगने का विडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए बाबू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वायरल हो रहा विडियो कुसमी तहसील कार्यालय का था। जहां पदस्थ सहायक ग्रेड 02 सुन्दर राम ग्रामीणों से जमीन की नकल निकलवाने के नाम पर 100-100 रुपए की मांग कर रहा था। 

पढ़ें-पांच डिसमिल से कम रकबे के जमीनों की रजिस्ट्री में लगातार तेजी, अब तक 441 पंजीयन

ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया उसका हक होने की बात कहकर ग्रामीणों पर धौंस जमाने लगा। आईबीसी 24 पर खबर दिखाने के बाद कलेक्टर ने मामला संज्ञान में लिया और कार्रवाई करते हुए आरोपी सुन्दर राम को निलंबित कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद सभी सरकारी दफ्तरों में हडकंप मच गया है।

 

 
Flowers