जिंदा मरीज को डॉक्टर ने घोषित किया मृत, अंतिम संस्कार की तैयारी में लगे थे घर वाले...फिर | The doctor declared the dead patient dead, the people of the house were busy preparing for the last rites ... then

जिंदा मरीज को डॉक्टर ने घोषित किया मृत, अंतिम संस्कार की तैयारी में लगे थे घर वाले…फिर

जिंदा मरीज को डॉक्टर ने घोषित किया मृत, अंतिम संस्कार की तैयारी में लगे थे घर वाले...फिर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : May 11, 2021/10:48 am IST

ग्वालियर। कोरोना के कारण हो रही मौतों के बीच आए दिन स्वास्थ्य विभाग के ऐसे कारनामें भी सामने आ रहे है जो कि काफी हैरान कर देते हैं। ऐसे ही एक मामले में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आयी जब डॉक्टर ने एक मरीज को मृत घोषित कर दिया। लेकिन बाद में पता चला कि वह मरीज जिंदा है।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार कम हो रहा है : नरोत्तम मिश्रा

यह ग्वालियर के मुरार क्षेत्र के किसनपुरी का मामला है, जहां कोरोना पीड़ित एक मरीज को निजी अस्पताल के डॉक्टर ने मृत किया था, मौत की जानकारी के बाद परिजन उसके अंतिम संस्कार की तैयारी में लग गए। बाद में पता चला कि उस मरीज की अभी भी सांसे चल रही है।

ये भी पढ़ें: मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले सिटी हॉस्पिटल का डायरेक्टर और फा…

इस घटना ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े कर दिए हैं, कोरोना काल में न सिर्फ सरकारी बल्कि निजी अस्पतालों में भी ऐसी लापरवाही सामने आ रही हैं, ऐसे में जनता के सामने कई सवाल खड़े हो जाते हैं कि आखिर जाएं तो कहां, और विश्वास करें तो किस पर?

ये भी पढ़ें:  मध्यप्रदेश में नए तरीके से “रेमडेसिविर माफिया” सामने आया, कई जरूरतम…

 
Flowers