बच्चों के खिले चेहरे ,जब रमन अंकल ने खिलाया केक | The faces of the children, when the cake fed by Raman Uncle

बच्चों के खिले चेहरे ,जब रमन अंकल ने खिलाया केक

बच्चों के खिले चेहरे ,जब रमन अंकल ने खिलाया केक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : December 15, 2017/8:24 am IST

बच्चे तो आखिर बच्चे होते है। बाल मन जिन्हे कुछ समझ नहीं आता की वो कौन सी तकलीफ झेल रहे हैं लेकिन उनके पालको को पता होता है की बच्चे का भविष्य क्या होने वाला है जिनके बच्चे जन्म से या जन्म के बाद से हृदय रोग से पीड़ित होते हैं ऐसे परिवार की मदद करने के लिए हृदय सुरक्षा योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ प्रदेश के मूल निवासी परिवारों के 0 से 15 वर्ष के हृदय रोग पीडित बच्चों को उपचार उपलब्ध कराया जाता है।जिसमे साधारण उपचार से लेकर जटिल सर्जरी तक के लिए सरकार मदद करती है।

छत्तीसगढ़ में इस सेवा का लाभ अब तक  7500 बच्चों ने लिया है इन बच्चों के खिले चेहरे देखकर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी अपनी ख़ुशी का इजहार इन्हे केक खिला कर किया। साथ ही बच्चों के साथ बिताये उन खास पलों को अपने सोशल मिडिया एकाउंट में भी शेयर किये .