लड़की देखने आया परिवार 25 दिनों से था मेहमान, नज़दीकिया बढ़ीं तो घर पर ही ले लिए सात फेरे, TikTok से दिया संबंधियों को आमंत्रण | The family came to see the girl, guest for 25 days, If you get closer, then take seven rounds at home Invitation to relatives from TikTok

लड़की देखने आया परिवार 25 दिनों से था मेहमान, नज़दीकिया बढ़ीं तो घर पर ही ले लिए सात फेरे, TikTok से दिया संबंधियों को आमंत्रण

लड़की देखने आया परिवार 25 दिनों से था मेहमान, नज़दीकिया बढ़ीं तो घर पर ही ले लिए सात फेरे, TikTok से दिया संबंधियों को आमंत्रण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : April 22, 2020/11:34 am IST

खंडवा । शहर में एक अनोखी शादी हुई है। इस शादी में ना कोई बैंड- बाजा न बारात ना कोई शहनाई की धुन ही सुनाई दी, इस अनूठी शादी में मात्र तालियों की गड़गड़ाहट ही गूंजी । लॉकडाउन में यह नजारे लगातार देखने को मिल रहे हैं। खंडवा में बीती 25 मार्च को महाराष्ट्र से एक लड़का शादी के लिए लड़की पसंद करने आया था।

ये भी पढ़ें- सोने-चांदी की कीमतों में फिर से आई तेजी, जानें नया रेट, लेकिन निवेश…

इस दौरान ही कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी । लॉकडाउन 14 अप्रैल से बढ़ाकर जब 3 मई किया गया तो इस परिवार की हिम्मत जवाब दे गई , दरअसल महाराष्ट्र का यह परिवार खंडवा में फंस गया था। ये परिवार बीते 25 दिनों से लड़की वालों के घर ही रह रहा था। इस दौरान युवक- यवती के साथ ही दोनों परिवारों के बीच मेल मिलाप बढ़ा और नितिन और नेहा ने घर पर साधारण तरीके से शादी कर ली।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में आज कोरोना के 83 नए मामले सामने आए, अब तक 25 ने तोड़ा दम

 खंडवा शहर में हुई इस अनोखी शादी में ना कोई बैंड बाजा था और ना कोई बारात, बस दोनों ने एक दूसरे के गले माला डाली और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच दोनों सात जन्मों के बंधन में बंध जैसी नहीं हो सकी । इस परिवार ने सोशल मीडिया के माध्यम से सबको शादी की सूचना दी, कहा जाए तो टिक- टॉक वीडियो ही शादी का कार्ड बन गया । अब इनका टिक- टॉक खूब वायरल हो रहा है। समाज के लोगों को पता चला और फिर वीडियो कॉल से बधाई संदेश का दौर शुरू हो गया। प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर लॉक डाउन के बीच चंद लोगों रिश्तेदारों के साथ मेहंदी रचाने वाले यह जोड़े इन पलों को भी यादगार मानते हैं।

 
Flowers