किसान को पटवारी के प्रतिवेदन पर मिला 18 सौ रुपए मुआवजा, किसान ने 22 हजार से अधिक के नुकसान की कही बात | The farmer got 18 hundred rupees compensation on Patwari's report,

किसान को पटवारी के प्रतिवेदन पर मिला 18 सौ रुपए मुआवजा, किसान ने 22 हजार से अधिक के नुकसान की कही बात

किसान को पटवारी के प्रतिवेदन पर मिला 18 सौ रुपए मुआवजा, किसान ने 22 हजार से अधिक के नुकसान की कही बात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : November 25, 2020/2:24 pm IST

जांजगीर: क्षेत्र के कुदरी गांव में पराली की आग से किसान की फसल में आग लगने के मामले में प्रशासन ने 18 सौ रुपए मुआवजा दिया है। जबकि किसान लम्बोदर सोनझरी ने 22 हजार की फसल नुकसान होने की बात कही है। हालांकि प्रशासन ने 24 घंटे के भीतर मुआवजा की राशि दी है। दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि इंजीनियर रवि पांडेय ने 8 हजार 2 सौ और जांजगीर टीआई लखेश केंवट ने प्रभावित किसान को 2 हजार रुपए की मदद की है।

Read More: इस तारीख से शुरू होंगी छत्तीसगढ़ बोर्ड की पूरक परीक्षाएं, कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा अनिवार्य

बता दें कि कल IBC24 ने किसान के दर्द को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद जांजगीर एसडीएम मेनका प्रधान ने पटवारी को मौके पर भेजा और प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए। इस तरह आज किसान को 18 सौ रुपये मुआवजा भी दे दिया गया। हालांकि, किसान लंबोदर सोनझरी ने पराली की आगजनी से 22 हजार के नुकसान होने की बात कही है। किसान इस बात को लेकर खुश है कि उसे अलग-अलग तरह से 12 हजार रुपए की त्वरित मदद मिल गई है।

Read More: कोरोना योद्धा डॉ. शुभम उपाध्याय का निधन, सीएम ने इलाज के लिए मंजूर किए थे एक करोड़ रु

 
Flowers