इस पक्षी के चार अंडे लाते है शुभ संदेश, और भी है खास बातें | The four eggs of this bird bring good news, and there are special things

इस पक्षी के चार अंडे लाते है शुभ संदेश, और भी है खास बातें

इस पक्षी के चार अंडे लाते है शुभ संदेश, और भी है खास बातें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : June 16, 2017/1:53 pm IST

 

छतरपुर में टिटहरी नाम के पक्षी के 4 अंडे अच्छी बारिश का पैगाम लेकर आए हैं… जी हां सही सुना आपने.. दरअसल पुरानी मान्यता पर यदि यकीन करें तो कहा जाता है कि ज्येष्ठ महीने में टिटहरी के 4 अंडे देखने को मिले तो पूरे इलाके में बेहतर बारिश होती है… पुराने समय में इन्ही टिटहरी के अंडों से अंदाजा लगाया जाता था कि आने वाले समय में बारिश कैसी होगी…यदि 2 अंडे दिखे तो 2 महीने बारिश होगी, और 4 अंडे दिखने पर 4 महीने बारिश का अंदाजा लगाया जाता था..

बुंदेलखंड के लोग आज भी इन्हीं टिटहरी के अंडो के जरिए बरसात के हाल का पता लगाते हैं.. और इस बार यही टिटहरी के अंडे सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड को मूसलाधार बारिश से तर करने का संदेश लेकर आए हैं.. हालांकि मौसम विभाग इस बार अच्छी बारिश का संकेत पहले ही दे चुका है..ऐसे में टिटहरी के 4 अंडों ने सालों से चली आ रही मान्यता को काफी हद तक सच कर दिखाया है।