बजट तैयार करने सरकार ने गठित की 5 समितियां, इन 40 वरिष्ठ आईएएस को सौंपी जिम्मेदारी, 18 तक देना होगा बजट का खाका | The government constituted 5 committees to prepare the budget, the responsibility assigned to these 40 senior IAS

बजट तैयार करने सरकार ने गठित की 5 समितियां, इन 40 वरिष्ठ आईएएस को सौंपी जिम्मेदारी, 18 तक देना होगा बजट का खाका

बजट तैयार करने सरकार ने गठित की 5 समितियां, इन 40 वरिष्ठ आईएएस को सौंपी जिम्मेदारी, 18 तक देना होगा बजट का खाका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : February 11, 2020/5:07 pm IST

भोपाल। मध्य प्रदेश का बजट तैयार करने के लिए कमलनाथ सरकार ने पांच समितियां गठित की हैं। इन समितियों में वरिष्ठ आईएएस अफसरों को रखा गया है। समितियां उनके विभागों का बजट का बेसिक खाका तैयार कर वित्त विभाग को सौंपेंगी। बजट के खाके की रिपोर्ट सौंपने के लिए 18 फरवरी की तारीख तय की गई है। इस खाके पर सीएम कमलनाथ योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया के साथ मंथन करेंगे।

ये भी पढ़ें:नगरीय प्रशासन मंत्री ने की घोषणा, इस जगह को दिया जाएगा तहसील का दर्जा

बता दें कि अहलूवालिया का दौरा 18 फरवरी को प्रस्तावित है, संभवतः सीएम इसी दिन समितियों की अनुशांसाओं पर अहलूवालिया के साथ मंथन करेंगे। सरकार ने उर्जा एवं अधोसंरचना समिति, सामाजिक क्षेत्र समिति, कृषि एवं सहयोगी क्षेत्र समिति, शिक्षा एवं स्वास्थ्य समिति और अतिरिक्त राजस्व उपार्जन समिति का गठन किया है।

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों मे…

कौन किस समिति में है ये भी आप जान लीजिए, ऊर्जा एवं अधोसंरचना समिति में अपर मुख्य सचिव गोपाल रेड्डी को समन्वयक तथा अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव संजय शुक्ला, सचिव नितेश व्यास तथा उप सचिव अजय चौबे को सदस्य बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: KCC अभियान: बस्तर अंचल के 52 हजार किसानों का बनाया जाएगा किसान क्रे…

सामाजिक क्षेत्र समिति में अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव को समन्वयक तथा अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार, प्रमुख सचिव एस. एन. मिश्रा, प्रमुख सचिव अशोक शाह, प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी, सचिव रमेश थेटे, सचिव चन्द्रशेखर बी. तथा उप सचिव रूपेश पठवार को सदस्य बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: दो IPS अधिकारियों का तबादला आदेश जारी, सुनील शर्मा को मिली रायपुर न…

कृषि एवं सहयोगी क्षेत्र समिति में अपर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को समन्वयक तथा अपर मुख्य सचिव जे एन कंसोटिया, प्रमुख सचिव राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव अजीत केसरी, सचिव एम. सेलवेन्द्रम तथा उप सचिव शक्ति शरण को सदस्य बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में 49 बीयर बार बंद, अब सरकारी शराब दुकानों में मिलेगी अच्छी…

शिक्षा एवं स्वास्थ्य समिति में अपर मुख्य सचिव के. के. सिंह को समन्वयक तथा अपर मुख्य सचिव वीरा राणा, प्रमुख सचिव अनुपम राजन, प्रमुख सचिव दीप्ति गौड मुखर्जी, प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी, प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल, सचिव शिव शेखर शुक्ला, उप सचिव डॉ. इलैया राजा टी. तथा उप सचिव ओ. पी. गुप्ता को सदस्य बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: प्राइमरी स्कूल की पुस्तकों में राष्ट्रगान के साथ होगा राज्य गीत, 30…

अतिरिक्त राजस्व उपार्जन समिति इस समिति में अपर मुख्य सचिव अनुराग जैन को समन्वयक तथा अपर मुख्य सचिव आई सी पी केसरी, प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव संजय दुबे, प्रमुख सचिव अनिरूद्ध मुखर्जी, प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, सचिव डी. पी. आहूजा, पंजीयन महानिरीक्षक अमित राठौर तथा उप सचिव मनोज जैन को सदस्य बनाया गया है।