कटनी कलेक्टर पंकज जैन ने बेटी का कराया आंगनबाड़ी में एडमिशन, राज्यपाल ने दी बधाई | The governor congratulated Katni Collector Pankaj Jain

कटनी कलेक्टर पंकज जैन ने बेटी का कराया आंगनबाड़ी में एडमिशन, राज्यपाल ने दी बधाई

कटनी कलेक्टर पंकज जैन ने बेटी का कराया आंगनबाड़ी में एडमिशन, राज्यपाल ने दी बधाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : May 27, 2019/1:44 am IST

भोपाल।  कटनी के कलेक्टर पंकज जैन को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनकी पहल को लेकर बधाई दी है। दरअसल कलेक्टर पंकज जैन ने अपनी बेटी पंखुड़ी जैन का आंगनबाड़ी में एडमिशन कराया था। कलेक्टर की इस पहल को बेहद सराहा गया है।
ये भी पढ़ें- दूषित पेयजल से उल्टी- दस्त का कहर, स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाकर कर रहा मरीजों का इलाज

कलेक्टर के इस अनुकरणीय उदाहरण की सभी जगह चर्चा भी हो रही है । कलेक्टर जैसे पद पर होने बाद भी किसी महंगे सेंटर में न भेजकर कलेक्टर ने अपनी बेटी को आंगनबाड़ी में प्रवेश दिलाना बेहतर समझा। इसी को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कलेक्टर पंकज जैन को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें- जल्द साझा किया जाएगा Swiss Bank में खाताधारक भारतीयों का नाम, 11 को नोटिस

कलेक्टर को भेजे पत्र में राज्यपाल ने कहा कि लोक सेवक समाज में प्रेरणा के केंद्र होते हैं। उनके आचरण का समाज अनुकरण करता है। कर्त्तव्यों के प्रति इस सजगता ने मुझे प्रभावित किया और आपके इस प्रयास से अन्य शासकीय सेवकों का दायित्वबोध भी बढ़ेगा। मालूम हो, करीब एक माह पहले पंखुड़ी का एडमिशन आंगनवाड़ी केंद्र में कराया गया था।