अतिथि विद्वानों के धरना स्थल पहुंचे उच्चशिक्षा मंत्री, कहा किसी को भी नहीं हटाएंगे, बसपा विधायक ने कहा  विद्वानों के आंदोलन का खर्च उठाएगी बसपा | The High Education Minister, who reached the protest site of the visiting teachers, said that nobody will remove

अतिथि विद्वानों के धरना स्थल पहुंचे उच्चशिक्षा मंत्री, कहा किसी को भी नहीं हटाएंगे, बसपा विधायक ने कहा  विद्वानों के आंदोलन का खर्च उठाएगी बसपा

अतिथि विद्वानों के धरना स्थल पहुंचे उच्चशिक्षा मंत्री, कहा किसी को भी नहीं हटाएंगे, बसपा विधायक ने कहा  विद्वानों के आंदोलन का खर्च उठाएगी बसपा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : October 12, 2019/11:24 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में अतिथि विद्वान नियमितिकरण की मांगों को लेकर सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में दिए गए वचन की याद दिला रहे हैं। ऐसे में अतिथि विद्वानों के मंच पर बसपा विधायक रामबाई परिहार ने पहुंचकर मामले को गरमा दिया है। रामबाई परिहार ने अतिथि विद्वानों को संबोधित करते हुए कहा कि वो सरकार और अतिथि विद्वानों के बीच मध्यस्थता करेंगी। बसपा विधायक रामबाई ने यहां ऐलान किया कि अतिथि विद्वानों के आंदोलन का खर्चा बसपा उठाएगी। इस दौरान रामबाई ने पंडाल के लिए 5 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।

यह भी पढ़ें — नार्को टेस्ट पर रमन का पलटवार, डॉ शिवनारायण द्विवेदी के बयान को गंभीरता से लें बघेल, मामले को डायवर्ट न करें

रामबाई परिहार ने कांग्रेस सरकार के मंत्रियों पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें इस सरकार के सिर्फ मुखिया कमलनाथ पर भरोसा है बाकियों पर नहीं। साथ ही रामबाई परिहार ने अपने अंदाज़ में पुलिसकर्मियों को धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी ने हड़ताली अतिथि विद्वानों को हाथ लगाया तो बसपा सड़क पर उतरने को मजबूर होगी।

यह भी पढ़ें — तीन बच्चों को डूबता देख महिला ने लगा दी छलांग, महिला सहित चारों डूबे, गांव में पसरा मातम

बता दें कि नियमितीकरण की मांग को लेकर नीलम पार्क में धरने पर अतिथि विद्वान बैठे हैं। प्रदेश में करीब 5200 अतिथि विद्वान हैं। वहीं अतिथि विद्वानों के धरना स्थल उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी भी पहुंचे, उनके साथ कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी भी मौजूद ​थे। इस दौरान जीतू पटवारी ने मंच से कहा है कि एक भी अतिथि विद्वान को हटाया नहीं जाएग।

यह भी पढ़ें — अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव पर बोले पूर्व सीएम, जनता के निर्णय को बदलने की साजिश, निर्णय का करेंगें विरोध

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/IbUef1RvuRs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>