शासकीय स्कूल में छिपाकर रखी गई थी अवैध शराब, पुलिस ने कच्चा लाहन और अन्य सामग्री की नष्ट | The illegal liquor was kept hidden in government school the police destroyed the raw material and other materials.

शासकीय स्कूल में छिपाकर रखी गई थी अवैध शराब, पुलिस ने कच्चा लाहन और अन्य सामग्री की नष्ट

शासकीय स्कूल में छिपाकर रखी गई थी अवैध शराब, पुलिस ने कच्चा लाहन और अन्य सामग्री की नष्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : April 26, 2019/5:55 am IST

देवास । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देवास SP चन्द्रशेखर सोलंकी के निर्देन पर अवैध शराब के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। एसपी ने अवैध शराब की बिक्री और वितरण रोकने के लिए एक टीम का भी गठन किया है। जिले के चार थानों के टीआई को टीम में शामिल किया गया है। ये टीम जगह- जगह दबिश दे रही है।

ये भी पढ़ें- गर्मी से बेहाल प्यासे कोबरा को बोतल से पिलाया पानी, फिर हुआ ये.. वी…

इसी दौरान कंजर डेरा कुमरिया बनवीर के शासकीय स्कूल में 600 लीटर कच्ची लहान एवं 40 लीटर देसी शराब का भंडार मिला। पुलिस बल द्वारा मौके पर ही दबिश में मिली 600 लीटर कच्ची लहान एवं 40 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया। पुलिस ने मौका-ए-वारदात से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है । सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि शिक्षा के मंदिर में अवैध देसी शराब के भण्डार बनाया गया था । कब से ये काला कारोबार चल रहा था पुलिस इसकी जांच कर रही है।

 
Flowers