मस्तूरी नसबंदी कांड में IBC24 की खबर का असर, कुछ सस्पेंड, कुछ को नोटिस | The impact of the news of IBC24 in the musk sterilization scandal, some suspends, some notice

मस्तूरी नसबंदी कांड में IBC24 की खबर का असर, कुछ सस्पेंड, कुछ को नोटिस

मस्तूरी नसबंदी कांड में IBC24 की खबर का असर, कुछ सस्पेंड, कुछ को नोटिस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : August 21, 2017/3:03 pm IST

 

बिलासपुर में मस्तूरी के कोनी लावर गांव में हुए नसबंदी कांड की ख़बर IBC24 पर प्रमुखता से दिखाने के  बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। मस्तूरी BMO नंदराज कंवर को हटाया गया है। ऑपरेशन थिएटर के टेक्निशियन को सस्पेंड करने के साथ ही दो स्वास्थ्यकर्मियों को नोटिस दिया गया है। वहीं CMHO डॉ भारत भूषण बोबड़े से भी पूरे मामले में जानकारी मांगी गई है। हेल्थ डॉयरेक्टर ने CMHO को सख्त चेतावनी भी दी है। उन्होने साफ कहा है, कि CMHO लापरवाही बरत रहे हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट से लेकर राज्य शासन की नसबंदी कैंप को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतने की गाइडलाइन है। 2 साल पहले भी सकरी में लगे एक नसबंदी कैंप के बाद 13 महिलाओं की मौत हो गई थी। इसके बाद लंबे समय से नसबंदी कैंप बंद थे, लेकिन कोनी लावर गांव में 5 अगस्त को शिविर लगाया गया। 10 दिन बाद ही 7 महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई। उनके टांके पक गए। हद तो ये रही, कि दूसरी बार ऑपरेशन किया गया, लेकिन ज़िला अस्पताल रेफर नहीं किया गया। IBC24 पर प्रमुखता से ख़बर दिखाने के बाद महिलाओं को ज़िला अस्पताल भेजा गया। वहीं जांच की घोषणा भी की गई। फिलहाल सातों महिलाओं को उनके घरों में ही रखा गया है और जांच की व्यवस्था की गई है। वहीं विभाग ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब इस जांच को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।