शिक्षक संघ की पहल से जरुरतमंद को तत्काल मिलेगा रक्त, 'रक्त मित्र योजना' का शुभारंभ | The initiative of the Teacher Union will give the needy blood immediately

शिक्षक संघ की पहल से जरुरतमंद को तत्काल मिलेगा रक्त, ‘रक्त मित्र योजना’ का शुभारंभ

शिक्षक संघ की पहल से जरुरतमंद को तत्काल मिलेगा रक्त, 'रक्त मित्र योजना' का शुभारंभ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : March 15, 2018/7:03 am IST

अंबिकापुर में पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने सामाजिक सरोकार की अनूठी मिसाल पेश किया है. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज शिक्षक संघ की ओर से गठित की गई ‘रक्त मित्र योजना’ का शुभारंभ कर रक्त मित्र पुस्तिका का विमोचन किया.

 

 

छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ की अभिनव पहल से अब गरीब और असहाय लोगों को रक्त के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. रक्त मित्र योजना से जरुरतमंद को तत्तकाल रक्त उपलब्ध कराया जाएगा. जिला पंचायत सीईओ अनुराग पांडेय ने बताया कि जिला, जनपद ,पंचायत स्तर पर स्वेच्छिक रक्त दाताओं की सूची बनाई गई है, जो जरूरत पड़ने पर जरूरतमंद को तत्काल रक्त उपलब्ध कराएंगे.  

 

जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वरी सिंह व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखों ने जिला पंचायत के इस रक्त मित्र योजना को एक अनूठी पहल बताते हुए कहा कि पंचायत स्तर तक रक्त मित्रों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। ज्ञात हो कि जिले के सभी विकासखण्डों के शिक्षाकर्मियों ने रक्त मित्र बनने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था। 

छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह व जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा के निर्देशन में सभी विकासखण्ड के पदाधिकारी स्वेच्छिक रक्त दाताओं को चिन्हित कर उनकी सूची जिला पंचायत को सौंपी थी। उक्त पुस्तिका में 1518 स्वेच्छिक रक्तदाताओं की सूची है। जो जरूरमंदों की सहायता के लिए हमेशा खड़े मिलेंगे। संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि रक्त दान कर रक्त से रिश्ता बनाने यह अनूठी पहल है । 

संगठन के द्वारा प्रतिवर्ष रक्त मित्रों का सम्मान किया जाएगा।इस दौरान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष  हरेंद्र सिंह ,प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह ,जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा , जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह ,जिला महामंत्री अरविंद सिंह,जिला संगठन मंत्री नाजिम खान ,जिला सहसचिव राकेश दुबे ,अमित सोनी सहित साथी संगठन के सुनील सिंह , नितेश पांडेय ,संजीव सिंह ,विश्वास तिवारी , अनिल सिंह , सर्वजीत पाठक ,मनोज तिवारी सहित अन्य जिला व विकासखण्ड पदाधिकारि उपस्थित रहे।

 

 

वेब डेस्क, IBC24