'द रेडियंट वे स्कूल' में हुए बड़े हादसे पर मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी अब तक नही हुई कार्रवाई, बच्ची के परिजनों ने कही ये बात | The major incident in 'The Radiant Way School' did not take action even after the Chief Minister's order, the girl's family said this

‘द रेडियंट वे स्कूल’ में हुए बड़े हादसे पर मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी अब तक नही हुई कार्रवाई, बच्ची के परिजनों ने कही ये बात

'द रेडियंट वे स्कूल' में हुए बड़े हादसे पर मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी अब तक नही हुई कार्रवाई, बच्ची के परिजनों ने कही ये बात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : November 24, 2019/11:14 am IST

रायपुर। ‘द रेडियंट वे स्कूल’ में हुए हादसे पर संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने को लेकर आज बच्ची के पिता डॉ सौमित्र त्रिवेदी ने प्रेस कांफ्रेस की। प्रेस क्लब में रखी गई इस प्रेस कांफ्रेंस में बच्ची के पिता के साथ स्कूल में पढ़ने वाले दूसरे बच्चों के पैरेंट भी आए। बच्ची के पिता औऱ पालकों का कहना है कि 11 दिन बीत जाने के बाद भी घटना की सही तरीके से जांच नहीं की जा रही है।

यह भी पढ़ें —होमगार्ड्स को मिलेगा पुलिस कांस्टेबल के समान न्यूनतम वेतन, सैलरी में होगा बढ़…

उन्होने कहा कि, न ही स्कूल प्रबंधन की ओर से इस मामले पर जवाब मांगा जा रहा है, न ही जांच के अधिकारी स्कूल पहुंच रहे हैं। जबकि पालकों की ओऱ से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के बाद कलेक्टर को जांच के निर्देश दिए गए थे, बच्ची के पिता ने बताया कि बच्ची अभी भी ठीक नहीं है ,बच्ची के पैर की एड़ी का ऑपरेशन हुआ है और रीढ़ की हड्डी में एंजरी है, लगभग डेढ़ से दो महीने तक बच्ची चल नहीं सकती और ना ही बैठ पा रही है।

यह भी पढ़ें — सुप्रीम कोर्ट में बहस के बाद महाराष्ट्र मामले की सुनवाई टली, कल फिर…

बता दें कि 12 नवंबर को रेडियंट वे स्कूल में बिना सुरक्षा इंतजाम के हो रहे जिप लाइनिंग एडवेंचर गेम के दौरान चौथी क्लास में पढ़ने वाले कार्तिषा त्रिवेदी स्कूल के दूसरी मंजिल से नीचे गिर गई थी. जिसके बाद उसे गंभीर चोट लगी थी।

यह भी पढ़ें — संजय राउत का दावा 165 विधायक उनके साथ, झूठे दस्तावेज दिखाकर सरकार ग…

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/D9MAtGuSAt8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>