बाजार को राहत नहीं, अंतिम कारोबारी दिवस भी जा रही गिरावट | The market is not relieved Decline in last business day

बाजार को राहत नहीं, अंतिम कारोबारी दिवस भी जा रही गिरावट

बाजार को राहत नहीं, अंतिम कारोबारी दिवस भी जा रही गिरावट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : February 17, 2019/4:11 am IST

नई दिल्ली । कारोबार में सप्ताह के अंतिम दिन भी गिरावट का क्रम जारी रहा। शुक्रवार को सेंसेक्स 67.27 अंकों की गिरावट के साथ 35,808.95 पर और निफ्टी 21.65 अंकों की गिरावट के साथ 10,724.40 के स्‍तर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह में बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुआ था। सेंसेक्‍स सुबह 109 अंकों की तेजी के साथ 35,985.68 पर खुला और 67.27 अंकों या 0.19 फीसदी गिरावट के साथ 35,808.95 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें- रायपुर गोइंग पिंक मैराथन, डिंपल सिंह बनी 21 किमी कैटेगरी की विजेता, शीतल बरई 10 किमी की

शुक्रवार के दिन के कारोबार पर निगाह डाले तो सेंसेक्स ने 36,022.57 के ऊपरी और 35,510.97 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी की बात करें तो यह 21 अंक लुढ़क कर 10,724.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,620.40 से 10,785.75 अंक के दायरे में रहा। पिछले सात कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,165 अंक से अधिक नीचे आ चुका है।

ये भी पढ़ें- आंगनबाड़ी केंद्रों में रिफिल नहीं हो रहे उज्जवला योजना के सिलेंडर,लकड़ी के ईंधन

शेयरों में दर्ज की गई गिरावट
कारोबार के दौरान सन फार्मा, टाटा स्टील, वेदांता, हीरो मोटो कॉर्प, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी और मारुति के शेयर नुकासन में रहे। इन शेयरों में 3.94 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई । वहीं दूसरी तरफ एनटीपीसी, पावरग्रिड, ओएनजीसी, आरआईएल, एल एंड टी, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स और कोल इंडिया के शेयर में 4 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 167.07 अंकों की गिरावट के साथ 13,940.54 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 111.18 अंकों की गिरावट के साथ 13,363.99 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें- प्रभात झा का बयान- लोकसभा चुनाव मप्र के गुना से लड़ेंगे मोदी

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रुपये में भी गिरावट दर्ज की गई है। डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार दूसरे दिन फिसलकर 71.26 पर आ गया। पिछले सत्र से 7 पैसे की कमजोरी के साथ डॉलर के मुकाबले रुपया 71.21 पर खुला। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी से रुपये पर दबाव देखा जा रहा है।