विधायक ने कहा 'परिजनों के सामने पुलिस वाला बेइज्जती करता तो मार देता थप्पड़, SP की कार्यशैली से फिर बनेगा कोई पानसिंह तोमर' | The MLA said, 'If the policeman was insulted in front of his family, he would have slapped

विधायक ने कहा ‘परिजनों के सामने पुलिस वाला बेइज्जती करता तो मार देता थप्पड़, SP की कार्यशैली से फिर बनेगा कोई पानसिंह तोमर’

विधायक ने कहा 'परिजनों के सामने पुलिस वाला बेइज्जती करता तो मार देता थप्पड़, SP की कार्यशैली से फिर बनेगा कोई पानसिंह तोमर'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : September 14, 2019/5:37 pm IST

भिण्ड। फूफ पुलिस और भाजपा युवा मोर्चा के जिलामंत्री रक्षपाल सिंह के बीच हुई मारपीट का मामला थमता नजर नही आ रहा है। आज अटेर से बीजेपी के विधायक अरविंद भदौरिया ने मीडिया से रूबरू होकर एसपी रूडोल्फ अल्वारेस को आड़े हाथों लिया। साथ ही एसपी पर विवादित बोल बोले। उनका कहना है कि रक्षपाल की जगह मैं होता और मुझे मेरे परिजनों के सामने कोई पुलिस वाला या स्वयं एसपी गाली देकर बेइज्जत करता तो में उसमें भी थप्पड़ मार देता।

read more: लोकसभा की स्टैंडिंग कमेटियों में छत्तीसगढ़ के इन सांसदों को मिली जगह, खबर में देखिए कौन किस समिति का बना सदस्य

विधायक भदौरिया ने कहा कि जिले में अपराध बढ़ रहे हैं। कही हत्या तो कही गोली मारकर व्यापरियों को लूटा जा रहा है । वहीं एसपी सिर्फ रेत के कारोबार में लगे हैं। एसपी जिस ढंग से निर्दोष लोगों को फंसाने के काम कर रहे हैं उससे चम्बल में एक बार फिर पानसिंह तोमर जैसी राह पर चलने के लिए लोगों को मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनके नेता पर लूट, डकैती, हत्या के प्रयास जैसी गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।

read more: रिश्ते हुए शर्मसार : यहां सगा भाई नाबालिग बहन से तो यहां पिता नाबालिक बेटी से कर रहा था दुष्कर्म, और यहां युवती हो गई गैंगरेप का शिकार…देखिए

उन्होने कहा कि रक्षपाल अपने परिजनों के साथ गणेश विसर्जन के लिए गया था। उसे पुलिस वालों ने बेरहमी से पीटा है। उसे इलाज की जरूरत थी लेकिन पुलिस ने फ़ोर्स भेजकर डॉक्टरो पर दबाव बनाकर उसे ग्वालियर अस्पताल से डिस्चार्ज करवाकर जेल भेज दिया। उन्होंने कहा की एसपी की कार्यशैली को लेकर कांग्रेस सरकार के मंत्री डॉ गोविंद सिंह भी बहुत कुछ कह चुके हैं, लेकिन उनकी ही पार्टी के दो विधायकों ने एसपी को ले जाकर इलैया राजा टी की मदद से मुख्यमंत्री के सामने पेश कर दिया। कहा कि यह अच्छा काम कर रहे हैं।

read more:  मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बढ़ी कामयाबी, सड़क काटने आए तीन नक्सलियों को किया ढेर

उन्होंने एसपी को आजादी के बाद से अब तक का सबसे भ्रष्ट एसपी करार दिया। साथ ही चेतावनी दी है कि भाजपा जल्दी आंदोलन करेगी जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेता भी शामिल होंगे।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/yrX-Hu4yII0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers