प्रदेश में रिमझिम बारिश का दौर जारी, अधिकतर इलाकों में सक्रिय हुआ मानसून | The period of rain continues in the state Monsoon activated in most areas

प्रदेश में रिमझिम बारिश का दौर जारी, अधिकतर इलाकों में सक्रिय हुआ मानसून

प्रदेश में रिमझिम बारिश का दौर जारी, अधिकतर इलाकों में सक्रिय हुआ मानसून

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : June 20, 2020/6:06 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में इस समय रिमझिम बारिश की झड़ी लगी हुई है। चंबल-ग्वालियर सहित कुछ जिलों को छोड़कर बाकी पूरे प्रदेश में मानसून मेहरबान दिख रहा है। भोपाल में तो जून में बारिश का रिकॉर्ड टूटने के बाद लगातार तीसरे दिन भी मूसलाधार बारिश हुई है।

ये भी पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 14,516 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 375 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 4

राजधानी में शाम के समय बीते 4 दिनों से तेज बारिश हो रही है,जिसने जून के कई सालों के रिकार्ड तोड़ दिए हैं। मौसम विभाग की माने तो पूरे जून के महीने में इसी इसी तरह गरज-चमक के साथ बारिश होती रहेगी। यह बारिश फिलहाल किसानों के लिए बड़ी लाभकारी है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार 694, रिकवरी रेट में भी हुआ सुधार

इस बार मानसून प्रदेश के लिए खुशहाली लेकर आया है, वहीं आने वाली 22 जून के बाद प्रदेश में एक सिस्टम सक्रिय होगा। जिसके बाद पूरे प्रदेश में मूसलाधार बारिश होगी।