पायलट की समझदारी से बड़ा हादसा टला, अगले पहिये के जरिए कराई लैंडिंग | The pilot wisely took a big accident, the landing done through the next wheel.

पायलट की समझदारी से बड़ा हादसा टला, अगले पहिये के जरिए कराई लैंडिंग

पायलट की समझदारी से बड़ा हादसा टला, अगले पहिये के जरिए कराई लैंडिंग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : May 12, 2019/11:07 am IST

यंगून। म्यांमार एयरलाइंस की एक फ्लाइट को पायलट ने बड़ी ही समझदारी के साथ सुरक्षा पूर्वक लैंडिग करा लिया है। दरअसल अचानक विमान के लैंडिंग गियर ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके बाद पायलट ने अगले पहिये के माध्यम से सुरक्षित लैंडिग कराकर बड़े हादसे को टाल दिया।

ये भी पढ़ें: शीला दीक्षित ने केजरीवाल को दिया भोजन का न्योता, कुमार विश्वास ने ली चुटकी तो कहा- तुम

यांमार नेशनल एयरलाइंस ने कहा है कि, ‘यंगून से फ्लाइट मंडाले के लिए निकली थी। जहां मंडाले एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान लैंडिंग गियर आगे नहीं आ रहा था। जिसके बाद पायलट कैप्टन मयात मो आंग ने लैंडिंग में हो रही दिक्कत को देखकर पायलट ने आपातकालीन सुरक्षा उपाय को अपनाया।

ये भी पढ़ें: लंदन में भारतीय युवक की हत्या, पाकिस्तान के आकिब परवेज पर हत्या का आरोप

पायलट ने एयरपोर्ट के पास 2 बार लैंडिंग की कोशिश की ताकि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर चेक कर सके कि लैंडिंग गियर नीचे की ओर आया या वहीं ‘पायलट ने विमान को लैंडिंग से पहले कुछ देर तक उड़ाया ताकि ईंधन खत्म हो जाए और विमान का भार कम हो सके। फ्लाइट के लैंड होने के साथ ही सभी सवार यात्रियों को आपातकालीन गेट से बाहर निकाला गया।