इनडोर प्लांट्स का चलन, घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ दिलाता है प्रकृति के करीब होने का अहसास | The practice of indoor plants brings together the beauty of the house, the feeling of being closer to nature

इनडोर प्लांट्स का चलन, घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ दिलाता है प्रकृति के करीब होने का अहसास

इनडोर प्लांट्स का चलन, घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ दिलाता है प्रकृति के करीब होने का अहसास

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : April 16, 2019/7:11 am IST

रायपुर।  गर्मी के मौसम में इनडोर प्लांट्स का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। इनडोर प्लांट्स घर की सुंदरता में चार चांद तो लगाते ही हैं साथ ही प्रकृति के पास होने का एहसास करवाते हैं

पढ़ें- सीएम बघेल ने मोदी के दौरे पर किया कटाक्ष, कहा- हवाई…

गर्मियों में इनडोर प्लांट्स का क्रेज लोगों में ज्यादा रहता है लोग अपने घरों में सुंदर इनडोर प्लांट्स लगाना पसंद करते हैं इस गर्मी के लिए खास क्रोटन, अरे का पाम, पेंटामाश, सेंसेबेरिया और रेफिश पाम जैसी कई तरह के इनडोर प्लांट्स हैं जो गर्मी से राहत तो देंगे ही साथ ही आप इनको बालकनी,बाउल्स, हैंगिग बास्केट, ड्राइंग रूम,घर की एंट्रेस और टेरिस पर लगा कर घर के लुक को भी बेहतरीन बना सकते हैं। इनमें सेंसेबेरिया ऐसा प्लांट है ,जिसको आप घर पे रख कर महीनों के लिए बाहर जा सकते हैं क्योंकि ये कम लाइट में भी रह सकता है।

पढ़ें- पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चेकिंग में पकड़ा गया 405 अवैध हथियार, 739 क…

इस झुलसती धूप में इनडोर प्लांट्स की सुंदरता बनाये रखने के लिए इनकी देखभाल करना भी जरूरी है। पत्तियों के आकार बढ़ जाने पर आप इन्हें अपने घर के बाहर गमले में लगा सकते हैं। प्लांट्स को हल्की धूप की जरूरत होती है तो एक दो दिन घर से बाहर रख कर धूप दिखायें। अगर आप फ्लैट्स में रहते हैं तो धूप की जरूरत को पूरा करने के लिए अपनी बालकनी में रख दें। पत्तियों में कभी धब्बे या कीट दिखाई दें तो एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।