नर्स के सिर पर गिरा सरकारी अस्पताल के छत का प्लास्टर, आईसीयी में भर्ती.. देखें वीडियो | The roof of a government hospital dropped on the head of the nurse

नर्स के सिर पर गिरा सरकारी अस्पताल के छत का प्लास्टर, आईसीयी में भर्ती.. देखें वीडियो

नर्स के सिर पर गिरा सरकारी अस्पताल के छत का प्लास्टर, आईसीयी में भर्ती.. देखें वीडियो

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : July 10, 2019/11:13 am IST

सतना। राज्य में सरकारी अस्पतालों की क्या दुर्दशा है इसकी बानगी सतना जिला अस्पताल में देखने को मिली है। ओपीडी की छत का प्लास्टर टूटकर नीचे गिर गया। प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा वहां बैठी नर्स के उपर गिर गया। इस घटना में नर्स बुरी तरह से घायल हो गई।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/cofm5FxXX3U” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

नर्स प्रिया पटेल के सर पर गंभीर चोट आई है उसका फौरन इलाज कराया गया। प्रिया पटेल की हालत गंभीर है उसे जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें- नगर-निगम बनाएगा शहर में 100 लू कैफे, खानपान के साथ लग्जरी टॉयलेट का होगा इंतजाम

आपको बता दें जिस बिल्डिंग में यह हादसा हुआ है उसका निर्माण हाल ही के कुछ सालों में हुआ है। बिल्डिंग के निर्माण में गुणवत्ता विहीन काम किया गया है। यही वजह रही कि ऐसी घटना हुई है। यही नहीं अस्पताल के कई हिस्से जर्जर है और जगह-जगह से टूट कर गिर रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन की मानें तो नर्स की हालत ठीक है और बिल्डिंग के मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाना है। लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया।

पढ़ें- सीएम बघेल से उनके निवास में मुलाकात करेंगे अजीत जोग…

स्कूल के सामने भरा बारिश का पानी, तैरकर होना पड़ता है दाखिल

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/hhrIAFyZCV4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>