रेत परिवहन के इस नियम पर शिथिल पड़ा शासन, स्टॉफ की कमी की वजह से ठंडे बस्ते में गई योजना | The rule of sand transport was relaxed The plan went into cold storage due to lack of staff

रेत परिवहन के इस नियम पर शिथिल पड़ा शासन, स्टॉफ की कमी की वजह से ठंडे बस्ते में गई योजना

रेत परिवहन के इस नियम पर शिथिल पड़ा शासन, स्टॉफ की कमी की वजह से ठंडे बस्ते में गई योजना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : September 8, 2019/7:18 am IST

भोपाल। रेत परिवहन करने वाले वाहनों मे जीपीएस की अनिवार्यता को अब सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है। एक हफ्ते पहले सरकार की तरफ से ही जारी रेत नियमों में यह स्पष्ट उल्लेख किया गया था, कि अब से बिना जीपीएस लगे वाहन रेत का परिवहन नहीं कर पाएंगे। इसके लिए सरकार ने ना तो अब तक जीपीएस मॉनटरिंग कंट्रोल रूम बनाया है और ना ही वाहनो में जीपीएस लगाया है।

ये भी पढ़ें- एक सप्ताह में दूसरी बार मिला मजदूर को इतना बड़ा डायमंड, हीरा उगल रह…

दरअसल इस पूरी प्रक्रिया में भारी भरकम रकम खर्च होगी और साथ ही हर जिले में तकनीकी अमले की भी जरूरत पडेगी। सरकार के पास ना तो अभी इतना पैसा है और ना ही तकनीकी प्रबंधन अमला। इस वजह से फिलहाल इस व्यवस्था को लागू करना सरकार के लिए दूर की कौड़ी है।

ये भी पढ़ें- चन्द्रयान-2 ने भेदा चक्रव्यूह, CM भूपेश ने अभियान से जुड़े सभी लोगो…

रेत के अवैध उत्खनन को लेकर जरुर सरकार जरूर सख्ती बरतने की बात कह रही है।