कवर्धा आत्मदाह मामले में रमन सरकार की घेराबंदी, कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस | The siege of Raman government in the Kavaldha self-condemnation case, Congress's press conference

कवर्धा आत्मदाह मामले में रमन सरकार की घेराबंदी, कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस

कवर्धा आत्मदाह मामले में रमन सरकार की घेराबंदी, कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : November 15, 2017/6:34 am IST

छत्तीसगढ़ में राजनितिक सियासत तेज हो गयी है अब दोनों पार्टी एक दूसरे को निचा गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते इसी के मद्देनज़र गत  दिनों सी. एम. हाउस कवर्धा के सामने आत्महत्या करने वाले युवक बच्चूलाल की मौत को लेकर कांग्रेस मुख्यमंत्री को घेरने में लगी है। इन्ही बातों पर प्रकाश डालने के लिए आज   दोपहर 12:30 बजे कांग्रेस भवन रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता  रविन्द्र चौबे एवं मो.अकबर  प्रेस-वार्ता को सम्बोधित किये।आज हुई कांग्रेस की बैठक में बहुत सी बात सामने आई है जिसमे बच्चू लाल और उसकी पत्नी द्वारा समय समय पर दिए गए आवेदन भी प्रस्तुत किये गए जिसमे उन्होंने कलेक्टर कबीरधाम और सी एम ओ नगर पंचायत से अपने नौकरी और वेतन को लेकर आवेदन किया था।  विदित हो कि कवर्धा में गत दिनों मुख्यमंत्री निवास के सामने युवक बच्चूलाल द्वारा स्वयं को जलाकर आत्महत्या कर लिए जाने के मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस द्वारा पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे के संयोजक्तव में पूर्व मंत्री मो.अकबर सहित 7 सदस्यीय जाँच समिति का गठन किया गया था.

 
Flowers