बाघों के बीच फंसे वनकर्मी,सुझबुझ से बचाई अपनी जान | The stranger trapped between tigers

बाघों के बीच फंसे वनकर्मी,सुझबुझ से बचाई अपनी जान

बाघों के बीच फंसे वनकर्मी,सुझबुझ से बचाई अपनी जान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : January 13, 2019/12:53 pm IST

होशंगाबाद। सतपुडा टाईगर रिर्जव के जंगल में दो बाघों के बीच फंसे चार वनकर्मी ने सुझबुझ से बचाई अपनी जान, रोगंटे खडे करनी वाली घटना होशंगाबाद पचमढी, सतपुड़ा टाईगर रिर्जव में चल रही वनजीवों की गिनती के दौरान हुई। बताया जा रहा है कि नीमघान बीट के बीच यह घटना है जहां पगमार्क इन्फेसन पर पैरो के पगमार्क देख रहे वनकर्मीयों के साथ घटी।

ये भी पढ़े –संजू की असिस्टेंट डायरेक्टर ने राजकुमार हिरानी पर लगाया यौन शोषण का आरोप

गणना के दौरान वनरक्षकों के दोनों ओर से टाइगर आ गए, यह देख वन रक्षकों की हालत ख़राब हो गई, टाईगरो के गुर्राते ही वनरक्षक पेड पर चढ गए, किन्तु अमित कोरव घबरा गया और वह पेड पर नहीं चढ पाया और झाड़ियों की ओर भाग कर झाड़ियों के बीच छुप गया। . यह सब आधे से एक घण्टे के बीच चलता रहा, पेड़ पर बैठे एक वनरक्षक ने अपने मोबाईल से कुछ वीडियो बनाए है जिसमे टाइगर उनकी और आते दिखाई पड़ रहे है। वीडियो में एक टाइगर ने कैमरा भी गिरा दिया।

 
Flowers