एक परिवार के 6 लोगों की आत्महत्या, घटना की जांच के लिए टीम भेजेगी BJP, मामले को नेता प्रतिपक्ष-भाजपा अध्यक्ष ने हृदयविदारक बताया | The suicide of 6 people of a family, BJP will send a team to investigate the incident

एक परिवार के 6 लोगों की आत्महत्या, घटना की जांच के लिए टीम भेजेगी BJP, मामले को नेता प्रतिपक्ष-भाजपा अध्यक्ष ने हृदयविदारक बताया

एक परिवार के 6 लोगों की आत्महत्या, घटना की जांच के लिए टीम भेजेगी BJP, मामले को नेता प्रतिपक्ष-भाजपा अध्यक्ष ने हृदयविदारक बताया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : June 10, 2021/8:24 am IST

लोरमी। महासमुंद की घटना पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि एक ही परिवार के 6 लोगों की आत्महत्या की घटना हृदयविदारक है, BJP इस पूरे मामले की जांच के लिए प्रतिनिधि मंडल भेजेगी। साथ ही उन्होेंने कह कि बहुत सारी घटनाएं आर्थिक तंगी और शराब के कारण हो रही हैं, कांग्रेस सरकार बनने के बाद से परिवारों के आत्महत्या की घटनाएं बढ़ी हैं।

ये भी पढ़ें: Mahasamund Train Incident : महासमुंद में ट्रेन की चपेट में आकर 5 मा…

वहीं इस मामले में BJP प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने महासमुंद के 6 लोगों की आत्महत्या घटना पर कहा कि प्रदेश सरकार से मांग की है कि घटना की जांच कर संवेदनशील पहल करें, सामाजिक और शासकीय स्तर पर ठोस क़दम उठाने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि महासमुंद का आत्महत्या-प्रकरण हृदयविदारक हैं, उन्होंने मृतात्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

ये भी पढ़ें: बड़ी राहत! एक हजार से कम हुए नए संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में 1…

गौरतलब है कि महासमुंद में ट्रेन से कटकर 6 लोगों की मौत हुई है, सभी मृतक बेमचा के रहने वाले है और एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, मृतिका महिला का नाम उमा साहू उम्र 38 वर्ष है, साथ ही अन्नपूर्णा साहू, भूमि साहू, कुमकुम, स्वजा साहू, तुलसी साहू सभी उमा की बेटियां हैं। पारिवारिक विवाद के चलते देर रात सभी घर से निकले थे। अपनी पांचों बेटियों को लेकर महिला घर से निकल गई थी, इमली भाठा रेलवे ट्रैक में उनके शव मिले हैं, कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है। खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: Monoclonal Antibody Therapy: मिल गया कोरोना का ‘रामबाण’ इलाज ! महज …

 
Flowers