116 करोड़ के ई-टेंडरिंग घोटाले का सच आएगा सामने, तत्कालीन मुख्य सचिव के साथ वरिष्ठ आईएएस अफसर बने गवाह | The truth of the 116-crore e-tendering scam will come to the fore, senior IAS officer becomes witness along with the then Chief Secretary

116 करोड़ के ई-टेंडरिंग घोटाले का सच आएगा सामने, तत्कालीन मुख्य सचिव के साथ वरिष्ठ आईएएस अफसर बने गवाह

116 करोड़ के ई-टेंडरिंग घोटाले का सच आएगा सामने, तत्कालीन मुख्य सचिव के साथ वरिष्ठ आईएएस अफसर बने गवाह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : February 25, 2020/3:26 am IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के चर्चित ई-टेंडरिंग घोटाले में ईओडब्ल्यू ने तत्कालीन मुख्य सचिव के साथ वरिष्ठ आईएएस अफसरों को गवाह बनाया है। ई-टेंडरिंग को लेकर कोर्ट में पेश किए गए पूरक चालान से इसका खुलासा हुआ है।

पढ़ें- अवैध वसूली कर रही नकली महिला आरक्षक गिरफ्तार, इस तरह ठगा महिलाओं को

ईओडब्ल्यू ने पूर्व मुख्य सचिव बीपी सिंह, प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, पूर्व प्रमुख सचिव और वर्तमान में कोल इंडिया लिमिटेड के सीएमडी प्रमोद अग्रवाल सहित 86 लोगों को गवाह बनाया गया है।

पढ़ें- दिग्विजय सिंह ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- राम मंदिर के लिए घोषि..

चालान गुजरात की कंपनी सोराठिया वेल्जी उत्ना एंड कंपनी के पार्टनर हरेश सोरठिया के खिलाफ पेश किया गया है।

पढ़ें- BSc एग्रीकल्चर के जूनियर छात्रों ने मिलकर सीनियर की कर दी जमकर धुनाई, गंभीर हालत में पहुंचा अस्पताल

सोरठिया पर पीडब्ल्यूडी और जल संसाधन विभाग के 116 करोड़ के टेंडर फर्जी तरीके से लेने का आरोप है।