केंद्रीय गृहमंत्री 28 जनवरी को पहुंचेंगे छत्तीसगढ़, CM भूपेश बघेल सहित 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, देखिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम | The Union Home Minister will reach Chhattisgarh on January 28 Will hold meeting with chief ministers of four states Watch minute to minute program

केंद्रीय गृहमंत्री 28 जनवरी को पहुंचेंगे छत्तीसगढ़, CM भूपेश बघेल सहित 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, देखिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

केंद्रीय गृहमंत्री 28 जनवरी को पहुंचेंगे छत्तीसगढ़, CM भूपेश बघेल सहित 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, देखिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : January 27, 2020/5:03 pm IST

रायपुर। गृहमंत्री अमित शाह मंगलावर को नवा रायपुर में सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ समेत 4 राज्यों के मुख्यमंत्री भी बैठक में मौजूद रहेंगे। सेंट्रल जोनल काउंसिल की इस बैठक के बाद करीब 2 घंटे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भी चर्चा करेंगेशाह के इस दौरे को कई चीजों से जोड़कर देखा जा रहा हैं । केंद्रीय गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह पहली बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। अमित शाह मंगलवार को एकदिवसीय रायपुर प्रवास पर अमित शाह सेंट्रल जोन काउंसिल के 4 राज्य मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों की बैठक लेंगे। इस बार बैठक की मेजबानी छत्तीसगढ़ को मिली है। बैठक में चारों राज्यों के बुनियादी ढांचा ,चिकित्सा, कृषि, सुरक्षा ,सीमा विवाद ,जल विभाग आदि मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक में नक्सल मुद्दों पर भी चर्चा होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अगवानी करेंगे। कल सुबह 10 बजे एयरपोर्ट पहुंचकर  अगवानी करेंगे।
सीएम अमित शाह के साथ इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस में भी सीएम भूपेश बघेल शामिल होंगे ।

ये भी पढ़ें- बड़ा खुलासा: CAA प्रदर्शनकारियों की हिंसा के पीछे PFI का हाथ!, 73 ब…

माना जा रहा है कि नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मिलकर आने वाले दिनों में दोनों राज्यों में नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन शुरू कर सकते हैं। बैठक में शामिल होने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रायपुर पहुंच चुके हैं। अमित शाह करीब 10 बजे दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे । इसके बाद वे सेंट्रल जोन काउंसिल की बैठक में शामिल होने नया रायपुर के लिए रवाना होंगे। इसके बाद सवा 3 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचेंगे..और बीजेपी से CAA को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। चर्चा इस बात की भी है कि अमित शाह की उपस्थिति में नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर भी मुहर लग जाएगी । हालांकि बीजेपी के नेता इससे इंकार कर रहे हैं ।

ये भी पढ़ें- कराटे चैंपियन पत्नी ने पति को पीट-पीटकर कर दिया अधमरा, कहा- मेरी बी…

गृहमंत्री अमित शाह के बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओँ से चर्चा को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है, वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि अमित शाह 2 घंटे बिताए या 10 घंटे, कांग्रेस की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।