नागिन के प्रकोप से दहशत में ग्रामीण, दर्जनों लोगों को डसा, 4 की मौत | The villagers in panic from the outbreak of the serpent

नागिन के प्रकोप से दहशत में ग्रामीण, दर्जनों लोगों को डसा, 4 की मौत

नागिन के प्रकोप से दहशत में ग्रामीण, दर्जनों लोगों को डसा, 4 की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : June 11, 2019/2:43 am IST

खंडवा । जिले के आरूद गांव में सांप के प्रकोप से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सांप के काटने से अब तक 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोगों को सांप ने डसा है। हालांकि लोगों का समय पर इलाज हो गया जिससे ग्रामीणों की जान बच गई है।

ये भी पढ़ें- आज शाम होगी कैबिनेट की अहम बैठक, बिजली और जल संकट पर लिया जा सकता ह…

ग्रामीणों की आस्था कहिए या अंधविश्वास लेकिन अब ग्रामीणों को सांप से छुटकारा पाने के लिए भजन-कीर्तन का सहारा लेना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अब भजन-कीर्तन के सहारे नाग देवता को प्रसन्न करेंगे। ग्रामीणों की माने तो यह एक नागिन है जो कहीं से भी आकर बिना कारण डस लेती है। वहीं ग्रामीणों पर सांप की दहशत भी देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ें- हाउसिंग बोर्ड के प्लंबर ने की खुदकुशी, अनियमित कर्मचारी संघ ने श्रद…

बीते दस दिनों में ग्रामीणों के इस दहशत भरे माहौल के बाद ग्रामीणों ने गाँव में पूजा-पाठ शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि नाग देवता के मंदिर में बकायदा भोग लगाकर भजन -कीर्तन में जुटे हुए हैं। बहरहाल, सांपो का यह किस्सा हकीकत है अंधविश्वास एक रहस्य है।

 
Flowers