लॉकडाउन को लेकर भाजपा-कांग्रेस के बीच छिड़ी जुबानी जंग, बृजमोहन ने गिनाई नाकामी, तो मंत्री भगत ने दिया करारा जवाब | The war between the BJP and Congress broke out over the lockdown

लॉकडाउन को लेकर भाजपा-कांग्रेस के बीच छिड़ी जुबानी जंग, बृजमोहन ने गिनाई नाकामी, तो मंत्री भगत ने दिया करारा जवाब

लॉकडाउन को लेकर भाजपा-कांग्रेस के बीच छिड़ी जुबानी जंग, बृजमोहन ने गिनाई नाकामी, तो मंत्री भगत ने दिया करारा जवाब

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : September 21, 2020/1:21 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। हालात को देखते हुए कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं, सरकार ने यह भी कहा है कि इस बार लॉकडाउन पहले से ज्यादा सख्त होगा। लेकिन अब लॉकडाउन को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है।

Read More: धान के समर्थन मूल्य में 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी, केंद्र सरकार ने किया रबी फसलों के समर्थन मूल्य का ऐलान

लॉकडाउन को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। हालात को देखते हुए पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन लगाना चाहिए। सरकार स्वास्थ्य कर्मियों का हड़ताल रोकने में भी नाकाम साबित हो रही है।

Read More: जिले भर में बिजली कटौती से परेशान लोग, जनप्रतिनिधियों के आंदोलन और संसदीय सचिव की कोशिशों के बाद भी नहीं सुधर रही व्यवस्था

बृजमोहन अग्रवाल के इस बयान पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने पलटवार किया है। मंत्री भगत ने कहा हे कि कोरोना रोकने लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है। सरकार सभी निर्णय विचार-मंथन के बाद करती है। सरकार कोरोना को रोकने पर्याप्त कदम उठा रही है।

Read More: केंद्र सरकार ने जगदलपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर एयरपोर्ट के उन्नयन और विकास लिए जारी किया फंड

बता दें कि प्रदेश अब तक कुल 86183 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 47653 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 677 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 37853 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: 22 से 28 सितम्बर तक मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालय नहीं होंगे संचालित, वर्क फ्रॉम होम पद्धति से होगा कामकाज