मरवाही उपचुनाव के लिए 49 म​तदान केंद्र होंगे अतिरिक्त, एक मतदान केंद्र में एक हजार मतदाता ही डाल सकेगें वोट | There will be 49 polling centers for Marwahi by-election, only one thousand voters will be able to cast votes in one polling station.

मरवाही उपचुनाव के लिए 49 म​तदान केंद्र होंगे अतिरिक्त, एक मतदान केंद्र में एक हजार मतदाता ही डाल सकेगें वोट

मरवाही उपचुनाव के लिए 49 म​तदान केंद्र होंगे अतिरिक्त, एक मतदान केंद्र में एक हजार मतदाता ही डाल सकेगें वोट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : September 29, 2020/7:31 am IST

पेंड्रा। मरवाही उपचुनाव के लिए इस बार विधानसभा क्षेत्र में 49 मतदान केंद्र और बढ़ाए गए हैं, पूरे विधानसभा क्षेत्र में इस बाद 237 मतदान केंद्रों की जगह अब 286 मतदान केंद्र होंगे। कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव आयोग ने यह निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 3725 नए मरीजों की पुष्टि, 13 की मौत

इस बार एक मतदान केंद्र में 1000 से अधिक मतदाता नहीं होंगे, एक हजार से अधिक मतदान वाले केंद्रों में 49 अतिरिक्त मतदान केंद्र बनेंगे। बता दें कि मरवाही उपचुनाव की घोषणा आज हो सकती है।

ये भी पढ़ें: मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, कहा- GST क्षतिपूर्ति देने के बजाए…

 
Flowers