निगम-मंडल में शेष नियुक्तियों को लेकर 28 नवंबर को होगा मंथन, नेता प्रतिपक्ष ने कहा 'उत्सव के बजाय कोरोना नियंत्रण पर ध्यान दे सरकार' | There will be a churn on November 28 for the remaining appointments in the corporation,

निगम-मंडल में शेष नियुक्तियों को लेकर 28 नवंबर को होगा मंथन, नेता प्रतिपक्ष ने कहा ‘उत्सव के बजाय कोरोना नियंत्रण पर ध्यान दे सरकार’

निगम-मंडल में शेष नियुक्तियों को लेकर 28 नवंबर को होगा मंथन, नेता प्रतिपक्ष ने कहा 'उत्सव के बजाय कोरोना नियंत्रण पर ध्यान दे सरकार'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : November 25, 2020/11:37 am IST

रायपुर। 15 साल बाद सत्ता में लौटी कांग्रेस की सरकार 17 दिसंबर को दो साल पूरा करने जा रही है..लेकिन अब तक राज्य सरकार के सभी निगम-मंडल और बोर्ड में नियुक्तियां नहीं हो पाई हैं..जिसके कारण कांग्रेस नेताओं में उत्साह की कमी देखने को मिल रही है। जुलाई माह में एक दर्जन निगम-मंडल और बोर्ड में 32 नेताओं को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य की जिम्मेदारी दी गई.. अभी भी 50 के लगभग निगम-मंडल बोर्ड और प्राधिकरण में नियुक्तियां बाक़ी है।

ये भी पढ़ें:धर्म परिवर्तन करवाने के आरोप में चार युवक गिरफ्तार, कोरोना बीमारी से ठीक करवाने का दे रहे थे लालच

इन संस्थाओं में 200 से ज़्यादा पदाधिकारियों की नियुक्ति होनी है..इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के बीच कई दौर की बात हो चुकी है..लेकिन एक बार फिर जिला संगठन और विधायकों से प्राप्त नामों को शार्ट लिस्ट किया जाएगा…इसके लिए कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक 28 नवंबर को बुलाई गई है…बताया जाता है कि इस बैठक में फाइनल किए जाने वाले नामों को लेकर काफी गहन-मंथन होगा…जैसे संबंधित व्यक्ति का कांग्रेस पार्टी से जुड़ाव, क्षेत्र और जाति, जिला-प्रदेश स्तर पर मिली जिम्मेदारी और संगठन द्वारा दिए टास्क के रिजल्ट पर चर्चा की जाएगी। साथ ही यह देखा जाएगा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ या भाजपा से संबंध तो नहीं, इसका कारण यह है कि पिछले दिनों जब जिला स्तर पर कई समीतियों में नियुक्तियां हुई थी, तब कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से पूरे मामले की शिकायत थी।

ये भी पढ़ें: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत बोले- कोरोना काल में धान खरीदी बड़ी चुनौती,…

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निगम-मंडल की दूसरी सूची पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का कहना है कि पहली बार जब सूची जारी हुई थी तब प्रदेश में कोरोना संक्रमण ज़्यादा था और वहीं अब फिर से कोरोना संक्रमण ज़्यादा है..इस स्थिति में सरकार को उत्सव मनाने की बजाय कोरोना पर अपना काम फ़ोकस करना चाहिए। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का कहना है कि इस साल के अंत तक सभी संस्थाओं में नियुक्तियां पूरी हो जाएंगी..वरिष्ठ के साथ नए चेहरों को भी मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें:  रायपुर पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार, कल सीएम भूपे…

 
Flowers