दीवाली में ​लक्ष्मी घर आने के ये हैं संकेत, 10 चीजें जो बताएंगी कि आपके घर माता लक्ष्मी का हो चुका है आगमन..देखिए | These are the signs of Laxmi coming home in Diwali, 10 things that will tell that Mata Lakshmi has come to your house .. See

दीवाली में ​लक्ष्मी घर आने के ये हैं संकेत, 10 चीजें जो बताएंगी कि आपके घर माता लक्ष्मी का हो चुका है आगमन..देखिए

दीवाली में ​लक्ष्मी घर आने के ये हैं संकेत, 10 चीजें जो बताएंगी कि आपके घर माता लक्ष्मी का हो चुका है आगमन..देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : October 22, 2019/10:15 am IST

रायपुर। दीपावली को लक्ष्मी देवी का त्योहार माना जाता है, दीवाली के दिन लक्ष्मी की पूजा करके सभी लोग धन और ऐश्वर्य की इच्छा करते हैं। लोगों का यह मामना है कि दीवाली के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से साल भर लक्ष्मी खुश रहती है। और धन की कमी नही होती। इसीलिए लोग घरों की साफ सफाई के साथ ही घर को सजावट भी करते हैं। लेकिन हम आज आपको बताने जा रहे हैं कि यदि ये 10 संकेत आपको मिल जाए तो समझ लेना माता लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश कर गई है।

यह भी पढ़ें —  समर्थकों के साथ FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे विधायक, SECL कर्मचारी के साथ प्रताड़ना का मामला

1. दिवाली के दिन यदि आपको घर में कहीं छछुंदर दिख जाए तो यह शुभ संकेत माना जाता है।
2. मकड़ी के जाले में अपना नाम बनता देखना भी दिवाली के दिन का शुभ संकेत होता है।
3. माता लक्ष्मी का वाहन होने की वजह से उल्लू का दिखना भी इस दिन किसी चमत्कार से कम नहीं होता।
4.दिवाली की रात को यदि कहीं दिवारों पर छिपकली दौड़ती हुई दिख जाए तो इसको भी एक अच्छा शगुन माना गया है।

यह भी पढ़ें — कांग्रेस विधायक ने ठोका मंत्री पद का दावा, हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचे मुख्यमंत्री निवास

5. दिवाली की रात यदि कोई बिल्ली आपकी छत पर मल त्याग कर जाए तो यह माता लक्ष्मी की स्थिरता का घोतक होता है।
6.दिवाली वाले दिन अगर कहीं घर में दो मुंह वाला सांप दिख जाए तो उसका वध नहीं करना चाहिए यह इस दिन आपके धन की बढ़ोत्तरी का सूचक माना गया है।
7.दिवाली के समय मात्र सांप ही नहीं अपितु सांप की केचली का मिलना भी धन वृद्धि का कारक होता है।

यह भी पढ़ें — दिग्विजय सिंह के विधायक भाई ने शुरु की घर से लड़ाई, जिला बनाने की मांग पर समर्थकों सहित दिया धरना

8. दिवाली के समय बिल्ली की नाल का मिलना यह दर्शाता है कि आपको जीवन में धन की कमी नहीं होगी।
9. दिवाली के दिन किसी भी जगह से अनचाहा धन मिलना भी यह बताता है कि धन की देवी आपके घर के द्वार पहुंच चुकी हैं।
10. दिवाली के दिन एक दूसरे को उपहार देने का भी रिवाज है।

यह भी पढ़ें — भोपाल नगर निगम को दो भागों में बॉटने का प्रस्ताव धड़ाम, परिषद की बैठक में बहुमत के आधार पर हुआ फैसला

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/zBOdo4WbFbY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>