जॉयनिंग के दिन ही रिटायर हो जाएंगे ये IPS अधिकारी, 30 सितंबर को सुबह होगी जॉयनिंग और शाम के रिटायरमेंट...जानिए क्या है ये माजरा | These IPS officers will retire on the day of joining, on the morning of September 30, the joining and evening retirement

जॉयनिंग के दिन ही रिटायर हो जाएंगे ये IPS अधिकारी, 30 सितंबर को सुबह होगी जॉयनिंग और शाम के रिटायरमेंट…जानिए क्या है ये माजरा

जॉयनिंग के दिन ही रिटायर हो जाएंगे ये IPS अधिकारी, 30 सितंबर को सुबह होगी जॉयनिंग और शाम के रिटायरमेंट...जानिए क्या है ये माजरा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : September 27, 2019/5:01 pm IST

बिलासपुर। आईपीएस ए.एम जूरी की रिटायरमेंट कैट ने खारिज कर दी है। कैट की जबलपुर बेंच ने इसके साथ ही यह आदेश दिया है कि इन्हे सर्विस के सारे लाभ दिए जाएं। 2017 में एएम जूरी को वॉलंटरी रिटायरमेंट दिया गया था, वे अगर सर्विस में होते तो 30 सितंबर को रिटायर होते। इस मामले में अब खास बात यह है कि जॉइनिंग के दिन ही शाम को वे रिटायर हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें — गणेश विसर्जन के समय साइड न देने को लेकर हुई थी तलवारबाजी, एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

गौरतलब है ​कि कैट की जबलपुर बेंच ने आदेश फ़रवरी में ही सुरक्षित कर दिया था। यह आदेश आज घोषित किया गया है। दरअसल तीन अगस्त 2017 को पीएचक्यू में प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग में एआईजी पद पर पदस्थ ए एम जुरी को यह लिखते हुए फोर्सली रिटायर किया गया था। और कहा गया था कि जुरी की तैंतीस वर्ष की सेवा हो चुकी और अब तक की सेवा देखते हुए इन्हें विभाग के लिए लाभकारी नही माना जा सकता इसलिए सेवानिवृत्ति दी जाती है।

ये भी पढ़ें — यूएन मेें मोदी ने कहा, ‘हम उस देश के वासी है जिसने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया है’ यहां पढ़ें मोदी की शब्द टु शब्द स्पीच

इस मामले में खास बात यह है कि 30 सितंबर सोमवार को IPS ए एम जुरी ज्वाईनिंग के लिए पहुँचेंगे और सोमवार ही उनकी नौकरी का आख़िरी दिन है। यदि वह सर्विस में रहते तो सोमवार 30 सितंबर को पुलिस विभाग से वे रिटायर हो जाते। 2000 बैच के IPS रहे ए एम जूरी इस निर्णय के खिलाफ कैट गए थे, कैट की नवीन टंडन और राकेश सिंह ठाकुर की संयुक्त बैंच द्वारा जारी इस आदेश मे कहा कि ए एम जूरी को सारे लाभ दिए जाएँ जो कि वे 2017 से सेवा में बने रहते तो मिलते।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/_gRO6PuKGU4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>