अगर WB में कांग्रेस जैसी धर्मनिर्पेक्ष पार्टी को कमजोर किया जाएगा, तो साम्प्रदायिक पार्टी बीजेपी को मिलेगा फायदाः अधीर रंजन | They weakened secular parties like Congress & Left in WB which made a communal party like BJP rise: AR Chowdhury,

अगर WB में कांग्रेस जैसी धर्मनिर्पेक्ष पार्टी को कमजोर किया जाएगा, तो साम्प्रदायिक पार्टी बीजेपी को मिलेगा फायदाः अधीर रंजन

अगर WB में कांग्रेस जैसी धर्मनिर्पेक्ष पार्टी को कमजोर किया जाएगा, तो साम्प्रदायिक पार्टी बीजेपी को मिलेगा फायदाः अधीर रंजन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : January 15, 2021/1:53 pm IST

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के आगाज से पहले ही सियासी घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर सत्ताधारी पार्टी टीएमसी अपनी बादशाहत बरकरार रखना चाह रही है तो वहीं, भाजपा सत्ता हथियाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर झोंक रही है। वहीं, सियासी सरगर्मी के बीच कांग्रेस का बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को कांग्रेस के साथ आकर चुनाव लड़ने का न्योता दिया है।

Read More: मैत्री बाग में बाघिन वसुंधरा की उपचार के दौरान मौत, किडनी फैल होने से थमी सांसें

अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अगर बीजेपी से लड़ना है तो मिलकर साथ आना होगा। बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुछ माह में ही विधानसभा चुनाव हैं। ममता बनर्जी को कांग्रेस के साथ आना चाहिए। अगर उन्हें लगता है कि ये ठीक रहेगा तो उन्हें कांग्रेस के नेतृत्व के साथ जुड़ जाना चाहिए। कांग्रेस ने इस देश में पिछले 100 सालों से धर्मनिरपेक्षता को बचाए और बनाए रखा है।

Read More: बैठक के बाद राकेश टिकैत बोले- हम सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के पास नहीं जाएंगे, सरकार से ही बात करेंगे

ममता बनर्जी समझ रही हैं कि बंगाल में बीजेपी को रोकने के लिए उनके पास कोई चारा नहीं है। बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए ममता बनर्जी की नहीं बल्कि कांग्रेस की अगुवाई में आना आवश्यक है। अगर टीएमसी चाहे तो कांग्रेस के साथ जुड़कर सत्ता में आ सकती है। कांग्रेस ममता बनर्जी को सत्ता में लाने में मदद करेगी। अगर कांग्रेस जैसी पार्टी को पश्चिम बंगाल में कमजोर किया जायेगा, तो दूसरी ओर साम्प्रदायिक पार्टी बीजेपी को इसका फायदा मिलेगा।

Read More: केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, राहुल गांधी के बयान और कृत्य पर कांग्रेस पार्टी सिर्फ हंसती और उनका मजाक उड़ाती है’