बेरोजगार युवकों से नौकरी के नाम पर ठगी, ठग ने आवेदकों को भेजे फर्जी नियुक्ति पत्र | Thug sent fake letters to applicants

बेरोजगार युवकों से नौकरी के नाम पर ठगी, ठग ने आवेदकों को भेजे फर्जी नियुक्ति पत्र

बेरोजगार युवकों से नौकरी के नाम पर ठगी, ठग ने आवेदकों को भेजे फर्जी नियुक्ति पत्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : January 6, 2019/11:12 am IST

महासमुंद। महासमुंद जिले में बेरोजगार युवक से ठगी का मामला सामने आया हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की तरफ से हैंडपंप टेक्निशियन के लिए 26 दिसंबर 2017 को 46 वैकेंसी निकली थी। डाटा लीक होने के बाद एक ठग ने युवकों को फर्जी नियुक्ति का कॉल लेटर भेजना शुरू कर दिया।

पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ली अफसरों की समीक्षा बैठक, आयुष्मान योजना की आलोचना

आरोपी ने आवेदनकर्ताओं से एक खाते में 20 हजार पांच सौ रुपये भी जमा करने को कहा। जब बेरोजगार युवकों को शक हुआ और उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में संपर्क किया तो उसके बाद पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। महासमुंद के एक बेरोजगार युवक के घर नियुक्ति पत्र आया था जिसमें युवक को एक खाते में पैसे जमा करने के बारे में कहा गया था। तभी पूरे मामले का भंडाफोड़ हो पाया।