आॅस्ट्रेलिया पर तीसरी जीत, वनडे में लगातार 9 मैच जीतने के रिकाॅर्ड की बराबरी | Third win on Australia, 9 consecutive win in ODIs matches in

आॅस्ट्रेलिया पर तीसरी जीत, वनडे में लगातार 9 मैच जीतने के रिकाॅर्ड की बराबरी

आॅस्ट्रेलिया पर तीसरी जीत, वनडे में लगातार 9 मैच जीतने के रिकाॅर्ड की बराबरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : September 25, 2017/7:10 am IST

 

भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में आॅस्ट्रेलिया को 5 विकेट से शिकस्त देकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त के साथ सीरीज अपने नाम कर ली। इसी के साथ भारतीय जमीन पर अब दोनों टीमों के नाम द्विपक्षीय सीरीज में 4-4 वनडे सीरीज जीत का रिकाॅर्ड हो गया। मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आॅस्ट्रेलियाई टीम ने एरोन फिंच की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए। जिसका जवाब देने मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने 47.5 ओवर में 5 विकेट गवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

आॅस्ट्रेलिया को 50 रन हरा भारत ने जीता ईडन गार्डन्स

मैच में अजिंक्य रहाणे ने 70, रोहित शर्मा 71 और हार्दिक पंड्या ने शानदान 78 रन की पारी खेली। आॅस्ट्रेलिया पर जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे मैचों में लगातार 9 जीत के अपने ही रिकाॅर्ड की बराबरी कर ली। इसके पहले भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सन 2008-09 में भी वनडे मैचों में लगातार 9 मैचों में जीत हासिल की थी। वहीं बात करें तीनों फॉर्मेट की तो यह जीत भारतीय टीम की लगातार 12 वीं जीत रही। 

घरेलू जमीन पर 600 वे अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत की जीत