अब ऑटो सेक्टर का ये हालत, 20 साल में सबसे बड़ी मंदी, दर्ज की गई बड़ी गिरावट | Auto sector hits badly by recession in india, This is the state of the auto sector, the biggest recession in 20 years, the biggest decline recorded

अब ऑटो सेक्टर का ये हालत, 20 साल में सबसे बड़ी मंदी, दर्ज की गई बड़ी गिरावट

अब ऑटो सेक्टर का ये हालत, 20 साल में सबसे बड़ी मंदी, दर्ज की गई बड़ी गिरावट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : September 9, 2019/9:12 am IST

नई दिल्ली। भारतीय आटोमोबाइल विनिर्माता सोसायटी के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2019 में कारों की बिक्री 41.09 प्रतिशत घटकर 1,15,957 कार रह गई इसके साथ ही दोपहिया वाहनों की बिक्री 22.24 प्रतिशत घटकर 15,14,196 इकाई रह गई है।

ये भी पढ़ें: सो रहे बेटे पर मां ने कैरोसीन छिड़ककर लगाई आग, 60 फीसदी जले युवक की हालत गंभीर

अगर पिछले साल के आंकड़ों पर एक नजर डाले तो इससे एक साल पहले अगस्त में 1,96,847 कारें बिकी थी। जबकि एक साल पहले इसी महीने में देश में 19,47,304 दोपहिया वाहनों की बिक्री की गई थी। सियाम के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त माह में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 38.71 प्रतिशत घटकर 51,897 वाहन रही है।

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता पुत्रों पर कैबिनेट मंत्री ने कसा तंज, बैट-बल्ला चलाने की बजाए बाढ़ पीड़ितों के बीच जाएं

वहीं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने पिछले सप्ताह अपने गुरुग्राम और मानेसर प्लांट को दो दिन के लिए बंद रखा था। बता दे कि कुछ ही दिन पहले परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऑटो कंपनियों को भरोसा दिया था कि पेट्रोल और डीजल व्हीकल को बैन करने का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने कहा था वित्त मंत्री जल्द इसको सुलझाएंगी।