वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम न लगाने वालों के नक्शे किए जाएंगे निरस्त, आपके घर पर दस्तक देगी नगर-निगम की टीम | Those who do not install water harvesting system will be canceled Municipal corporation will knock in your house

वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम न लगाने वालों के नक्शे किए जाएंगे निरस्त, आपके घर पर दस्तक देगी नगर-निगम की टीम

वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम न लगाने वालों के नक्शे किए जाएंगे निरस्त, आपके घर पर दस्तक देगी नगर-निगम की टीम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : September 4, 2019/2:58 am IST

जबलपुर। नगर निगम ने भवन मकानों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम न लगाने वालों के नक्शे कैंसिल करने का फैसला किया है। नगर निगम को अपने वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की याद एक दो नही बल्कि पूरे पांच साल बाद आई है।

ये भी पढ़ें-  सुपर सीएम चला रहे प्रदेश में सरकार, पूर्व मंत्री का आरोप- खनन माफिय…

दरअसल पिछले 5 सालों में हजारों लोगों ने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के नाम पर भवन निर्माण का नक्शा तो मंजूर करा रखा है।लेकिन अभी तक उन लोगों ने मकानों भवनों में वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं लगाया है। इन लोगों ने नगर निगम से नक्शा पास कराते समय वॉटर हार्वेस्टिंग लगाने का वादा करते हुए नक्शा पास करा लिया था। जैसे ही उनके नक्शा पास हुए, वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को दरकिनार कर अपना मकान और भवन बना लिए गए। अब बीते 5 सालों में नक्शा पास करा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम न लगाने वाले ऐसे लोगो की जांच की जाएगी उसके बाद उन लोगों के नक्शे अब निरस्त होंगे।

ये भी पढ़ें- अमित जोगी से थाने के बंद कमरे में पूछताछ, नागरिकता छिपाने का आरोप…..

नगर निगम की टीम बीते पांच सालों में नक्शा पास करा मकान, भवन, दुकान बनाने वालों के दरवाजे- दरवाजे दस्तक देगी। वाटर  हार्वेस्टिंग सिस्टम को चेक कर इस पर अनियमितता बरतने वालों पर कार्रवाई करेगी।

 
Flowers