छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी को लेकर तीन समिति गठित,अन्य राज्यों में जाकर बदलाव का करेगी अध्ययन | Three committees constitute full prohibition

छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी को लेकर तीन समिति गठित,अन्य राज्यों में जाकर बदलाव का करेगी अध्ययन

छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी को लेकर तीन समिति गठित,अन्य राज्यों में जाकर बदलाव का करेगी अध्ययन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : March 9, 2019/3:16 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी को लेकर राज्य सरकार ने तीन सामाजिक और राजनीतिक समितियों का गठन किया है। रायपुर ग्रामीण क्षेत्र विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में अनुशंसा समिति का गठन किया है।

पढ़ें-राजधानी में दो अलग-अलग घटनाओं में 1 की मौत 7 घायल, आग लगने और दीवार गिरने से मची अफरा-तफरी

विधायकों की इस समिति में कांग्रेस के आठ, बीजेपी के दो, बीएसपी के 1 और जनता कांग्रेस के 1 सदस्य शामिल हैं। वहीं आबकारी विभाग के सचिव की अध्यक्षता वाली एक और समिति शराबबंदी वाले राज्यों में जाकर वहां के आर्थिक, सामाजिक और व्यावहारिक बदलाव का अध्ययन करेगी।

पढ़ें- 8वीं की छात्रा ने हेडमास्टर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, कहा- 1 घंटे …

समिति में अलग- अलग सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल किये गये हैं। जिसमें साहू समाज, कुर्मी समाज, सर्व कुर्मी समाज, ब्राह्मण समाज, यादव समाज, सतनामी समाज, आदिवासी समाज, सर्व आदिवासी समाज समेत कई संगठन शामिल हैं। इस समिति में सदस्य के रूप में विषय विशेषज्ञ पीके शुक्ला, जशपुर के बब्रुवाहन, पदमश्री शमशाद बेगम और आबकारी विभाग के संयुक्त सचिव चंद्रकांत उइके को सदस्य होंगे।

 
Flowers