कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए 10 विधायकों में से तीन को मिला मंत्री पद, तीनों ने ली शपथ | Three of the 10 MLAs who joined Bjp, got cabinet minister

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए 10 विधायकों में से तीन को मिला मंत्री पद, तीनों ने ली शपथ

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए 10 विधायकों में से तीन को मिला मंत्री पद, तीनों ने ली शपथ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : July 14, 2019/1:09 am IST

गोवा। शनिवार को गोवा कैबिनेट से चार मंत्रियों को हटाने के बाद तीन नए मंत्रियों ने शपथ ली है। ये तीनों ही कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आए थे। कांग्रेस के 10 दस विधायकों में से तीन ने शनिवार को गोवा सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है। ये हैं- पूर्व कांग्रेस नेता फिलिप नेरी रोड्रिगुइस, जेन्निफर मोनसेर्रेटे और चंद्रकांत केवलेकर। साथ ही विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर मिशेल लोबो को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है।

read more : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष- कांग्रेस के वित्त मंत्री में जुबानी जंग, टाईगर सफारी का श्रेय लेने मची होड़, तबादलों पर जारी है दोनों ओर से बयानबाजी

कांग्रेस नेता चंद्रकांत कावलेकर, जो बुधवार तक विधानसभा में विपक्ष के नेता हुआ करते थे, उन्हें उप-मुख्यमंत्री पद दिया जाएगा। इसके साथ ही, टाउन प्लानिंग की अहम जिम्मेदारी भी उन्हें दी जा सकती है।

read more : गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान, AICC पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से देंगे इस्तीफा

इससे पहले, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को चार मंत्रियों को कैबिनेट से हटा दिया था। ये हैं- विजय सरदेसाई, विनोद पालिनकर, बीजेपी की सहयोगी गोवा फॉरवर्ड ब्लॉक के जयेश सलगांवकर और निर्दलीय विधायक रोहन खुंटे।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/Aha_KOGNSvM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers