स्वच्छता में तीन बार नंबर वन, अब नदी की सफाई में नंबर वन की तैयारी | Three times number one in cleanliness,Now preparing number one in cleaning the river

स्वच्छता में तीन बार नंबर वन, अब नदी की सफाई में नंबर वन की तैयारी

स्वच्छता में तीन बार नंबर वन, अब नदी की सफाई में नंबर वन की तैयारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : March 22, 2019/8:03 am IST

इंदौर। इंदौर स्वच्छता में तीन बार नंबर वन आने के बाद अब नदी की सफाई में भी नंबर वन बनने की कोशिश में है। इसी कड़ी में विश्व जल दिवस के मौके पर नगर निगम ने नदी शुद्धीकरण को लेकर आम जनता को जागरुक करने के लिए संवाद सम्मेलन का आयोजन किया।

ये भी पढ़ें:भाजपा में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभार, जेटली और रविशंकर प्रसाद ने दिलाई 

शहर में बन रहे जल शुद्धिकरण सयंत्र का नगर निगम ने अवलोकन कर तापस, कान्हा और सरस्वती नदी की गुणवत्ता और जल शुध्दिकरण के बारे में जानकारी दी। इस दौरान रहवासियों ने जल बचाव के लिए संकल्प भी लिया।

ये भी पढ़ें:पुलवामा हमले से जुड़ा आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा

गौरतलब है कि नदी सफाई को लेकर पहले भी लंबे समय से ढिलाई बरतने के कई मामले सामने आ चुके है, और अब प्रशासन और निगम नदी सफाई में तेजी से काम करने और आम जनता में जागरूकता पैदा करने की कोशिश कर रहा है।