रकम दोगुनी करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार, सबसे ज्यादा शिकार बनी महिलाएं | Thug arrested in raipur

रकम दोगुनी करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार, सबसे ज्यादा शिकार बनी महिलाएं

रकम दोगुनी करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार, सबसे ज्यादा शिकार बनी महिलाएं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : February 15, 2019/4:32 am IST

रायपुर। रायपुर में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर करीब 1 करोड़ की ठगी करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। टाटीबंध इलाके में करीब दो दर्जन लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी ने सबसे ज्यादा महिलाओं को शिकार बनाया है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज छठवां दिन,किसानों की कर्जमाफी .

बताया जा रहा है कि आरोपी गगनदीप रंधावा अपनी बहन चरणजीत कौर ढिल्लन के साथ लोगों को रकम 6 महिने में दोगुनी करने का लालच देकर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था। आमानाका थाने में गुरुवार को ही मामले की एफआईआर दर्ज की गई है।

पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने कहा- अगला साल छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का ही होगा…

शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की, तो कई लोगों से ठगी का मामला सामने आया। आरोपी रकम वापस करने के एवज में स्टाम्प पेपर में रकम वापस करने का एग्रीमेंट और बैंक का चेक दिया करते थे जो बाउंस हो जाता था। फिलहाल युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है लेकिन वारदातों में शामिल महिला आरोपी अब भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

 

 
Flowers