रायपुर में तेज आंधी ने मचाई तबाही, कई जगह पेड़ गिरे, 1 महिला की मौत | thunder struck in Raipur

रायपुर में तेज आंधी ने मचाई तबाही, कई जगह पेड़ गिरे, 1 महिला की मौत

रायपुर में तेज आंधी ने मचाई तबाही, कई जगह पेड़ गिरे, 1 महिला की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : June 6, 2017/3:27 am IST

 

सोमवार को राजधानी रायपुर में आई तेज आंधी ने जबरदस्त तबाही मचाई। जगह जगह पेड़ टूटकर तो गिरे ही, आंधी के चलते एक महिला की जान भी चली गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। मौदहापारा इलाके में आंधी से तीन मंजिला भवन पर लगे टीन का छप्पर उड़कर करीब 200 मीटर दूर गिरा और एक व्यक्ति की जांघ को चीर डाला। तबाही की बड़ी वारदात राजेंद्र नगर थाना इलाके के पुरैना में हुई।

24 साल की मनीषा केवट अपने पति राजेश सारथी के साथ छत पर थी तभी तेज आंधी शुरु हो गई। आंधी के चलते छत का छज्जा टूट गया और उसी के साथ मनीषा रावटे भी नीचे गिर पड़ी। गंभीर हालात में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जबकि उसका पति राजेश सारथी भी सिर में गंभीर चोट के साथ अस्पताल में भर्ती है। टिकरापारा के सिद्धार्थ चौक के पास भी हासदा हुआ। एक जर्जर मकान के धंस जाने से उसमें रह रही मां और उसके दो बच्चे घायल हो गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजधानी के मौदहापारा इलाके में तेज आँधी ने तीन मंजिला मकान के उपर बने टीन की पूरी छत को ही उड़ा दिया। छत का एक हिस्सा टूटूकर 200 मीटर दूर एक मेडिकल शॉप पर खड़े दुकान मालिक की जांघ में चोट आया है और उसे गंभीर स्थिति में उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।