लोकसभा चुनाव 2019, छत्तीसगढ़ में अब तक 39 लाख से ज्यादा की अवैध सामग्री जब्त | Till date more than 39 lakhs rupees value of illegal material seized in Chhattisgarh

लोकसभा चुनाव 2019, छत्तीसगढ़ में अब तक 39 लाख से ज्यादा की अवैध सामग्री जब्त

लोकसभा चुनाव 2019, छत्तीसगढ़ में अब तक 39 लाख से ज्यादा की अवैध सामग्री जब्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : March 20, 2019/2:31 pm IST

रायपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में अब तक 39 लाख 93 हजार 106 कीमत के अवैध सामान जब्त किए गए हैं। इसमें कैश भी शामिल है। निर्वाचन आयोग राज्य के सभी जिलों में शराब और अन्य मादक द्रव्यों के अवैध करोबार पर कड़ी निगाह रखे हुए है। नकदी, आभूषणों तथा अन्य अवैध वस्तुओं के वितरण को भी कठोरता से प्रतिबंधित किया गया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू के निर्देश पर राज्य के विभिन्न जिलों में जिला निर्वाचन कार्यालयों के उड़नदस्तों ने अब तक नकद तथा वस्तुओं की जब्ती की है, जिसकी कुल कीमत 39 लाख 93 हजार 106 रूपए है। दोषी व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं। साहू ने कहा है कि अभियान निरंतर चलता रहेगा और निष्पक्ष निर्वाचन के तहत निगरानी और जांच अभियान जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें : ऑटो रिक्शा की धमाचौकड़ी के खिलाफ हाईकोर्ट के सख्त निर्देश, नहीं सुधरे तो कर देंगे बैन 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, आबकारी और आयकर विभाग के अधिकारी प्रदेश के हर जिले में जांच अभियान चला रहे है। उन्होंने बताया कि 18 मार्च तक जब्तशुदा इन वस्तुओं में जहां 22 लाख 52 हजार 200 रूपए नकद शामिल है। वहीं इस दौरान 14 सौ 61 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 3 लाख 6 हजार 56 रूपए है। जांच अभियान के तहत अधिकारियों ने अवैध लैपटाप, वाहन, साड़ी, प्रेशर कुकर आदि भी जब्त किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 14 लाख 34 हजार 850 रूपए है।

 
Flowers