पीईटी 3 व पीएटी 31 मई को, कई और परीक्षाओं की तारीखें बदलीं, जानिए नई डेट | Time Table Changed of CG PET-PAT :

पीईटी 3 व पीएटी 31 मई को, कई और परीक्षाओं की तारीखें बदलीं, जानिए नई डेट

पीईटी 3 व पीएटी 31 मई को, कई और परीक्षाओं की तारीखें बदलीं, जानिए नई डेट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : April 7, 2018/4:23 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा (पीईटी) समेत कई परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया गया है। बताया जा रहा है कि इसी दिन दूसरी प्रवेश परीक्षा होने की वजह से इसकी तारीख में बदलाव किया गया है। पीईटी व पीपीएचटी की परीक्षा अब 3 मई को होगी। इसके अलावा प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 27 मई की जगह अब 31 मई और बीएड, डीएल.एड 3 जून की बजाए 7 जून को होगी। 

ये भी पढ़ें- ग्राम सभाओं में हमले की तैयारी में माओवादी, खतरे में लोगों की जान

व्यापमं के अधिकारियों ने बताया कि नेशनल एप्टीटयू्ड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (नाटा) 29 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ से भी कई बच्चे भी शामिल होते हैं। जिसके कारण पीईटी व पीपीएचटी की तारीख में बदलाव किया गया। इसे देखते हुए न सिर्फ पीईटी व पीपीएचटी बल्कि पीएटी व प्री बीएड व डीएल.एड की परीक्षा भी अब नई तारीख पर आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- राजधानी के लोगों की उड़ी नींद ! पानी-बिजली में डंडी…

क्योंकि इन सभी परीक्षाओं की पूर्व निर्धारित तारीख भी कोई न कोई राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। शेष अन्य प्रवेश परीक्षाएं जैसे प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी), बीएससी नर्सिंग, एम.एस.सी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग और एमसीए की प्रवेश परीक्षा पूर्व निर्धारित तारीख पर आयोजित की जाएगी। 

ये भी पढ़ें- भाईजान की जमानत पर सुनवाई टलने के आसार, जज का तबादला

इन तारीखों पर हो सकती है परीक्षा 

परीक्षा – संभावित तारीख 

पीईटी – 3 मई 

पीपीएचटी – 3 मई 

पीएटी – 31 मई 

प्री बीएड – 7 जून 

प्री डीएलएड – 7 जून

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24